Breaking NewsCrimeSonipatपुलिस प्रशासन

तेल टैंकर से सोया तेल चोरी करने की घटना मे संलिप्त आरोपी टैंकर चालक किया गिरफ्तार, न्यायालय मे पेश करके लिया पुलिस रिमाण्ड पर

 

सोनीपत,(अनिल जिंदल ) 5 जुलाई : जिले के थाना HSIIDC बड़ी की पुलिस टीम नें तेल टैंकर से सोया तेल चोरी करने की घटना मे संलिप्त आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मकसूद खान पुत्र फकरूदीन निवासी जिला प्रतापगढ उत्तरप्रदेश का रहने वाला है।

इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गत 31 अगस्त 2024 को रामप्रकाश पुत्र ठाकुरदास निवासी श्यामनगर जीन्द ने थाना HSIIDC बड़ी में शिकायत दी कि काण्डला गुजरात से मेरे तेल टैकंर मे सोया तेल लोड करके मेरा टैंकर ड्राईवर मकसूद खान पुत्र फकरूदीन निवासी जिला प्रतापगढ उत्तरप्रदेश तेल टैंकर को करनाल हरियाणा लेकर आ रहा था जो मेरी गाडी समय पर करनाल नही पहुँची जो मैने मेरी गाडी का आखिरी टोल भीगान सोनीपत मे कटा था जो मैने अपनी गाडी के दूसरे ड्राईवर ने मुझे बतलाया कि गाड़ी शिव गंगा ढाबा बडी काली माता मन्दिर सोनीपत के पास लावारिस हालात मे खडी थी और टैकंर के ऊपर वाली शील टूटी हुई थी और तेल के चोरी होने बारे बतलाया जो फिर मेरे कहने पर दुसरे ड्राईवर ने धर्म कांटा बड़ी मे कांटा से तेल ट्रैंकर वजन करवाया जो गाडी का कुल वजन 24470 KG था। मेरी गाडी गुजरात से कुल तेल 43850 KG लेकर करनाल के लिये चली थी। मेरी गाडी से तकरीबन 19380 KG तेल कम मिला जो मेरी गाड़ी के ड्राईवर मकसूद खान पुत्र फकरूदीन उपरोक्त ने मेरी गाडी से तकरीबन 19380 KG तेल चोरी किया है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना HSIIDC बड़ी में अभियोग दर्ज किया गया था।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

थाना HSIIDC बड़ी की अनुसंधान टीम मे नियुक्त उप निरिक्षक सुनील ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना मे संलिप्त आरोपी ड्राईवर मकसूद खान पुत्र फकरूदीन निवासी जिला प्रतापगढ उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार आठ दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button