Breaking NewsGohanaPoliticsSocialबीजेपी
प्रदीप सांगवान ने अपने कार्यालय पर सुनी बरोदा हल्के की जनसमस्याएं

गोहाना, 4 जुलाई : शुक्रवार को बरोदा हलका से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रदीप सांगवान ने गोहाना स्थित गर्लज कॉलेज मोड़ के समीप अपने कार्यालय पर हलका बरोदा के व्यक्तियों की जनसमस्याएं सुनी। पूठी निवासी बलबीर अटकान ने कहा कि उनके गांव में धानक चौपाल का पुनः निर्माण किया जाए। शामङी निवासी रमेश कालन ने सिंचाई विभाग में सीजन की अस्थाई नौकरी के लिए कहा। नूरानखेड़ा निवासी विकास पंच ने गांव से जनता स्कूल तक पेयजल की पाइप लाइन के कहा।
सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रदीप सांगवान ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके लिए सभी ने सांगवान का आभार जताया। इस मौके पर उनके साथ डॉ.राममेहर राठी, सरपंच रामनिवास सांगवान, विक्की जसराना, जसबीर सांगवान, सोनू मलिक, मन्नू आंवली, पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।