ग्राम सुधार समिति खन्दराई ने मनाया अपना चौथा स्थापना दिवस

गोहाना, ( अनिल जिंदल ), 4 जुलाई : आज ग्राम सुधार समिति खन्दराई द्वारा अपने गांव में सुधार एवं विकास कार्यों को करते हुए “ग्राम सुधार समिति खन्दराई का चौथा स्थापना दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर कोई केक नही काटा गया बल्कि बरसात के मौसम को देखते हुए गांव में सफाई एवं स्वच्छता अभियान के तहत गांव के गन्दे पानी के नाले से कचरा निकाल कर पानी निकासी का रास्ता बनाया गया। जिसमें ग्राम सुधार समिति के संस्थापक अध्यक्ष जगमहेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सदस्यों द्वारा गांव के उस गन्दे नाले से कचरा निकालने का कार्य किया गया। जिसमें कम से कम आधे गांव का गन्दा व बरसात का पानी गांव से बाहर जाता है।
ग्राम सुधार समिति खन्दराई के संस्थापक अध्यक्ष जगमहेन्द्र सिंह ने बताया कि आज ही के दिन 4 जुलाई 2021 को अपने गांव में चारों तरफ गंदगी के साम्राज्य तथा गलियों में कीचड़ को देखते हुए जगमहेंद्र सिंह के नेतृत्व में निर्णय लिया गया था कि आज से ग्राम सुधार समिति खन्दराई गांव की गलियों व नालों से कीचड़ व अन्य कचरा निकाल कर गांव को “साफ- सुथरा एवं स्वच्छ” बनाए रखने की कोशिश समिति के सदस्यों के स्वयं के श्रम से करती रहेगी। इसके साथ ही ग्राम सुधार समिति खन्दराई द्वारा निर्णय लिया गया कि अपने गांव को हरा- भरा बनाने के लिए गांव की राजकीय प्राथमिक पाठशाला, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उप स्वास्थ्य केंद्र, गांव के सफीदों रोड़ तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पौधों रोपण एवं संरक्षण के साथ, गांव में शिक्षा को बढ़ावा देने सम्बन्धित कार्यक्रम, अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने हेतु समय- समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर, जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम , स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश भक्तों का जन्म दिवस व पुण्य तिथि आदि के माध्यम से उनको याद करना, उनको सम्मान देना और उनकी विचारधारा को जन – जन तक पहुंचाने तथा समय-समय पर अन्य सामाजिक समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करते रहती है।
आज के” सफाई एवं स्वच्छता मिशन” कार्य में समिति संस्थापक अध्यक्ष जगमहेन्द्र सिंह के साथ समिति उपाध्यक्ष कुलदीप मेहरा, रिटायर्ड कोऑपरेटिव इंसपेक्टर प्रताप सिंह, ‘बिट्टू कश्यप, संदीप मेहरा, चांद सिंह बमहनिया, मनोज कुमार, मुकेश बंसल, कृष्ण कुमार, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे तथा नेक एवं सकारात्मक कार्य में सहयोग दिया।