डॉ संजीत मलिक को भारतीय अंडर 15 एशियन चैंपियनशिप फ्री स्टाइल रेसलिंग टीम का किया कोच नियुक्त

गोहाना -योगेश्वरदत्त कुश्ती अकादमी में कुश्ती कोच व महिला विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ संजीत मलिक को भारतीय अंडर 15 एशियन चैंपियनशिप फ्री स्टाइल रेसलिंग टीम का कोच नियुक्त किया है।जानकारी देते हुए डॉ संजीत मलिक ने कहा कि भारतीय टीम के साथ कोच की भूमिका में रहना गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि भारतीय अंडर 15 फ्री स्टाइल ,ग्रीको रोमन स्टाइल, तथा महिला कुश्ती टीम पांच से आठ जुलाई 2025 तक किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में भाग लेगी।
डॉ मलिक ने बताया कि योगेश्वर दत्त कुश्ती अकादमी के दो पहलवान 62 किलोग्राम भार वर्ग में रोहित तथा 68 किलोग्राम भार वर्ग में सचिन भी एशियन चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
मूल रूप से गांव भैंसवाल कलां निवासी डॉ संजीत ने कहा कि उनके चाचा बलराज पहलवान उनके प्रेरणा स्त्रोत रहे है। उन्ही से प्रेरणा लेकर उन्होंने कुश्ती खेलना शुरू किया। खेल में अंतरराष्ट्रीय सत्र पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ भारतीय टीम के साथ एक कोच की भूमिका में भी संजीत मलिक का सफर बहुत लंबा रहा है। डॉ मलिक ने बताया कि भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय की कुश्ती टीम भी अंतरराष्ट्रीय सत्र पर अपना लोहा मनवा रही है। आज महिला विश्वविद्यालय की पहलवान देश व विदेश में महिला विवि का नाम रोशन कर रही है। उनका सपना है कि कुश्ती को विश्व पटल पर सबसे लोकप्रिय खेल बनाए। ज्ञात रहे कि संजीत मलिक सुबह शाम योगेश्वर दत्त कुश्ती एकेडमी में निशुल्क सेवा देते है।
डॉ संजीत मलिक को भारतीय टीम का कोच नियुक्त होने पर महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश व कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव ने बधाई देते हुए महिला विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।