बी पी एस महिला विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर कोर्स मे आवेदन की अंतिम तिथि 2 जुलाई से बढ़ा कर करी 9 जुलाई

गोहाना/ खानपुर कलां, ( अनिल जिंदल), 3 जुलाई। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जिसकी अंतिम तिथि 2 जुलाई निर्धारित थी। महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश ने छात्राओं की मांग पर केवल स्नातकोत्तर कोर्स में पंजीकरण की तिथि अब 9 जुलाई कर दी है।
कुलपति प्रो सुदेश ने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों के परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं हो सके है , स्नातक परीक्षाओं के परिणाम में देरी के चलते बहुत सी छात्राएं स्नातकोत्तर कोर्सों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाई है। जिसके चलते महिला विश्वविद्यालय ने छात्राओं को एक मौका और दे दिया है।
कुलपति प्रो सुदेश ने कहा कि छात्राओं ने स्नातक व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभूतपूर्व रुचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि स्नातक कोर्सो में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट अपनी निर्धारित तिथि 5 जुलाई को ही लगेगी।