सोनीपत पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को स्मैक सहित किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर लिया पुलिस रिमाण्ड पर

सोनीपत, (अनिल जिंदल), 01 जुलाई : जिले की क्राईम यूनिट पश्चिम की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की घटना मे संलिप्त एक आरोपी को मादक पदार्थ स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी साहिल पुत्र रामनिवास निवासी गांव तेवड़ी जिला सोनीपत का रहने वाला है |
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 30 जून 2025 को क्राईम यूनिट पश्चिम मे नियुक्त उप निरिक्षक आजाद अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पड़ताल व मादक पदार्थ की तलाश हेतु सूरी पैट्रोल पम्प वाली गली मे मौजदू था कि खुफिया जानकारी प्राप्त हुई कि साहिल पुत्र रामनिवास निवासी गांव तेवड़ी जिला सोनीपत हाल किरायेदार दहिया कॉलोनी सोनीपतजो स्मैक (चिट्टा) बेचने का काम करता है और आज आउटर रोड़ सै० 23 सोनीपत पर चिट्टा/स्मैक बेच रहा है। अगर तुरंत रेड की जाये तो अवैध स्मैक (चिट्टा) सहित काबु आ सकता है। जो प्राप्त सुचना के आधार पर पुलिस टीम आऊटर रोड़ सै0 23 सोनीपत पर समय तकरीबन 8.00 पी0एम0 पर पहुँची। जो प्राप्त सुचना अनुसार एक नौजवान लड़का दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा शक की बिनाह पर नौजवान लड़के को काबू करके नामपता पुछने पर उसने अपना परिचय साहिल पुत्र रामनिवास निवासी गॉव तेवडी जिला सोनीपत हाल किरायेदार दहिया कालोनी सोनीपत बतलाया। पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी मे साहिल उपरोक्त की तलाशी लेने पर पहनी हुई नीकर की जेब से एक सफेद रंग की पॉलीथीन बरामद हुई। जिसको खोलकर चैक किया तो स्मैक (चिट्टा) बरामद हुआ। जिसका इलैक्ट्रोनिक काटें पर वजन किया तो वजन 43 ग्राम हुआ। इस घटना का मादक पदार्थ द्रव्य निरोधक अधिनियम के तहत थाना शहर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना शहर सोनीपत की अनुसंधान टीम मे नियुक्त उप निरिक्षक देवेन्द्र ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना मे संलिप्त आरोपी साहिल पुत्र रामनिवास निवासी गांव तेवड़ी जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया।