नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने किया ई-टॉयलेट्स और शौचालयों का निरीक्षण, सफाई व्यवस्था में लाए जाएंगे और भी सुधार

गोहाना, 30 जून: स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए नगर परिषद गोहाना की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने आज शहर में स्थित सभी प्रमुख सार्वजनिक ई-टॉयलेट्स और शौचालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, पानी की उपलब्धता, सैनिटरी सुविधाएं और शौचालयों की कार्यशीलता का गहन मूल्यांकन किया।
निरीक्षण के समय जिन स्थानों पर अव्यवस्था या साफ-सफाई की कमी पाई गई, वहां तत्काल सुधारात्मक निर्देश दिए गए ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। चेयरपर्सन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शौचालयों में नियमित सफाई, जल आपूर्ति और सेनेटरी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
इस अभियान में नगर परिषद के सचिव एवं सेनेटरी इंस्पेक्टर दुर्गा भी मौजूद रहे। उन्होंने टीम के साथ मिलकर सभी स्थलों का निरीक्षण किया और समस्याओं को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की योजना बनाई।
चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने कहा कि “स्वच्छता हमारे शहर की पहचान है और गोहाना नगर परिषद का निरंतर प्रयास है कि शहर स्वच्छ, सुंदर और नागरिकों के लिए सुविधाजनक बना रहे। इसी कड़ी में समय-समय पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण और आवश्यक सुधार किए जाते रहेंगे।”
नगर परिषद की यह सक्रियता शहरवासियों के बीच सराही जा रही है और इससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता को भी बल मिलेगा।