सोनीपत पुलिस ने रोडवेज बस के आगे अपनी वी आईं पी नंबर की फॉर्च्यूनर अड़ा कर हवा में हथियार लहराने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार,
न्यायालय में किया जाएगा पेश

सोनीपत, 30 जून : जिले के थाना सदर सोनीपत की पुलिस ने रोडवेज बस के आगे अपनी फॉर्च्यूनर अड़ा कर हवा में हथियार लहराने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद संजय खान पुत्र मोहमम्द तैयब खान निवासी दिल्ली का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज दिनाँक 30 जून 2025 सिया राम पुत्र कृष्ण निवासी अलेवा जिला जीन्द ने थाना सदर सोनीपत मे शिकायत दी कि मै हरियाणा रोडवेज जीन्द डिपो मे बतौर ड्राईवर के पद पर कार्य करता हूँ आज दिनांक 30 जून 2025 को मै अपनी सरकारी बस लेकर कंडक्टर राकेश के साथ जीन्द डिपो से सवारी भरकर दिल्ली के लिए निकला था जब मै गोहाना से आगे गांव लाठ जोली के पास पहुचा तो एक गाड़ी फॉर्च्यूनर मेरी बस के आगे आ गई जिससे साइड़ लेने के लिए अपनी बस का हार्न बजाया परन्तु उपरोक्त गाड़ी वाले साईड नही दी और तेज स्पीड मे गाड़ी को ले गया फिर अगले मोहाना बस स्टैड से सवारी लेकर दौबारा मैंन सड़क पर पहुँचा तो उपरोक्त गाड़ी चालक ने दौबारा फिर मेरी बस के आगे गाड़ी लगा कर आगे-आगे चलने लगा तथा मुझे साईड़ नही दी मैने साईड़ के लिए उपरोक्त गाड़ी चालक को होर्न दिये परन्तु मुझे साईड नही दी और मेरी बस के आगे गाडी को चलाता रहा और जब गांव बड़वासनी के पास पहुंचे तो उपरोक्त गाड़ी चालक ने गाड़ी की खिड़की से अपना हाथ बाहर निकाला और हाथ में पिस्टल लिए हुऐ लहराने लगा जिसकी अपने फोन से विड़ियो बना ली। उसके बाद उपरोक्त गाड़ी चालक को हमने रुकवाया तो गाड़ी मे से सवारी उतरी तो उपरोक्त गाड़ी चालक ने एक दम से अपनी गाड़ी को पीछे से स्पीड़ से सवारियो तथा हम पर जान से मारने की नियत से हमारे ऊपर गाड़ी चढाने की कौशिश की जिससे हम सभी बाल-बाल बच गए तथा गाडी चालक अपनी गाडी को भगा ले गया जो आगे जाकर पलट गई जिसको हमने मौके पर जाकर चालक मोहम्मद संजय खान पुत्र मोहमम्द तैयब खान निवासी दिल्ली को काबू किया तथा उसी समय पुलिस को सूचित कर दिया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता व शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत थाना सदर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना सदर सोनीपत की अनुसंधान टीम मे नियुक्त सहायक उप निरिक्षक संजय ने तुंरत कार्यवाही करते हुए घटना मे संलिप्त आरोपी मोहम्मद संजय खान पुत्र मोहमम्द तैयब खान निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेश किया जाएगा।