प्रहलादपुर गांव की राजस्व सम्पदा में अवैध निर्माणों के खिलाफ चला सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण का पीला पंजा
आईएमटी खरखोदा के साथ लगती 60 एकड़ भूमि पर बने अवैध निर्माण को एसएमडीए ने किया गया ध्वस्त

सोनीपत, (अनिल जिंदल ) 30 जून। सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) से जिला नगर योजनाकार नीलम शर्मा ने बताया कि जिले में पनप रही अवैध कॉलोनियों और निर्माणों को प्रारंभिक चरण में ही ध्वस्त करने के लिए उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देशानुसार एसएमडीए द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार गांव प्रहलादपुर की राजस्व सम्पदा में नियंत्रित क्षेत्र खरखौदा में आईएमटी खरखोदा के साथ लगती 60 एकड़ में विकसित की जा रही है अवैध कालोनियों में 15 एकड़ में फैले 1600 मीटर कच्चे रास्तों को ध्वस्त किया गया।
डीटीपी एसएमडीए ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें। ऐसी कॉलोनियों में सरकार द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधा जैसे सडक, पानी, सीवरेज या बिजली प्रदान नहीं की जाती। इससे आपकी मेहनत की कमाई जोखिम में पड़ सकती है। उन्होंने बताया कि नियत्रित क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण करने से पूर्व सीईओ एसएमडीए से अनुमति लेना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रखी जाएगी, ताकि काटने वाले वह उसमें निर्माण करने वालों के मंसूबे पूरे ना हो सके। उन्होंने कहा कि सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण क्षेत्र में कॉलोनी विकसित करने से पूर्व एसएमडीए से अनुमति लेना अनिवार्य है। इस बारे में किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए सेक्टर 12 स्थित कराधान विभाग की चौथी मंजिल पर सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।