अधिकारी विकास कार्यों को महत्व दे – मोनिका दहिया
जिला परिषद की सामान्य बैठक में कई योजनाएं पर की गई चर्चा

सोनीपत, (अनिल जिंदल ), 26 जून। जिला परिषद सोनीपत की अध्यक्ष मोनिका दहिया की अध्यक्षता में डीआरडीए हॉल में वीरवार को जिला परिषद की बैठक का आयोजन किया गया।जिला परिषद की बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए की अधिकारी विकास व जन कल्याणकारी कार्यों को अधिक महत्व देकर पूरा करवाएं।
बैठक के दौरान सरकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने व आम लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में होने वाली समस्या को लेकर भी चर्चा की गई।
सामान्य बैठक को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका दहिया ने कहा कि जिला परिषद पूरे जिले में विकास के कार्य करने को लेकर जो भी जरूरी कदम है उसे उठाने का कार्य करेंगी। साथ ही केद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति व हर घर तक कैसे पहुंचेगा इसकी जिम्मेदारी व जवाबदेही सभी विभाग के पदाधिकारी की है।
जिला परिषद के सीईओ अभय जांगड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली, पानी व आम रास्तों के लिए सरकार से बजट जारी हो गया है, उन कार्यों को आपसी समन्वय व समय से पूरा करने का प्रयास करें। इस दौरान बिजली , पीडब्ल्यूडी व रोडवेज विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए की वे आम जनता की समस्याओं का समाधान जल्दी करने का प्रयास करें।
इस दौरान पूर्व अध्यक्ष राजवीर दहिया, सतेंद्र दहिया, डीडीपीओ जितेंद्र कुमार, सभी वार्डों के जिला पार्षद, सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।