सोनीपत जिला में हो रहे अवैध निर्माणों पर चला डीटीपी का पीला पंजा
गांव खेड़ी मनाजात की राजस्व भूमि पर अवैध बने 8 डीपीसी व डीलर ऑफिस को किया गया ध्वस्त -डीटीपी अजमेर सिंह

सोनीपत, (अनिल जिंदल ) 24 जून। जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) अजमेर सिंह ने बताया कि जिले में पनप रही अवैध कॉलोनियों और निर्माणों को प्रारंभिक चरण में ही ध्वस्त करने के लिए उपायुक्त डॉ0 सुशील सारवान के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ डीटीपी का पीला पंजा चला, जिसके तहत गांव खेड़ी मनाजात की राजस्व सम्पदा में निकट दिल्ली-पानीपत रेलवे लाईन के पास 4.5 एकड़ भूमि पर बने अवैध 8 डीपीसी, डबल्यू.बी.एम. रोड़ व डीलर ऑफिस बनाकर अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। जिसपर जिला प्रशासन की मदद से तोडफोड की कार्यवाही अमल में लाई गई।
डीटीपी अजमेर सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें। ऐसी कॉलोनियों में सरकार द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधा जैसे सडक, पानी, सीवरेज या बिजली प्रदान नहीं की जाती। इससे आपकी मेहनत की कमाई जोखिम में पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि प्लॉट खरीदने से पूर्व यह सुनिश्चित करें कि संबंधित कॉलोनी नियमानुसार स्वीकृत है अथवा नहीं।
उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक अवैध कॉलोनियों से संबंधित शिकायत या जानकारी के लिए सेक्टर-15 स्थित हुड्डा कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर जिला नगर योजनाकार कार्यालय में संपर्क कर सकता है।