गोहाना पुलिस ने नुकीली वस्तु से व्यक्ति की हत्या करने की घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर लिया पुलिस रिमांड पर

गोहाना, 23 जून : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें नुकीली वस्तु से व्यक्ति की हत्या करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राजू पुत्र रामदिया निवासी गौतम नगर गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 22 जून 2025 को धर्मबीर पुत्र रणधीर निवासी रुखी हाल गौतम नगर गोहाना जिला सानीपत ने थाना शहर गोहाना मे शिकायत दी कि दिनांक 21.06.25 को दिन में मेरे भाई नसीब और राजू पुत्र रामदिया की आपस में कहासुनी हो गई थी क्योंकि राजू शराब पीकर मेरे भाई नसीब के साथ गाली गलोच कर रहा था और कह रहा था अगर तु मेरे साथ को रोक टोक करेगा तो मे तेरे को जान से मार दूगा फिर मेरा भाई नसीब हमारे पडोसी को समझाकर घर आ गया इसके बाद दिनांक 21.06.25 को समय तकरीबन 11PM के आस पास मे मेरा भाई नसीब, दिपक पुत्र मीरा निवासी गांव गोरड मामा नसीब के घर के आंगन में होका पी रहे थे तो किसी ने बाहर से गैट की कून्डी बजाई तो नसीब ने गेट खोला और अचानक राजू ने अपने हाथ मे ली हुई किसी नूकीली चीज से नसीब की छाती के ऊपर मार दी और इसके बाद दूसरा वार नसीब की छाती के निचे बाई तरफ उसी नुकीली चीज से किया जो मै और दिपक एक दम भाग कर आए तो राजू मौका से भाग गया और हम नसीब को सिविल होस्पिटल गोहाना ले आए जहा डा. ने बताया की की मौत हो गई है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त उप निरीक्षक संदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी राजू पुत्र रामदिया निवासी गौतम नगर गोहाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।



