Breaking NewsPoliticsRohtakSocialबीजेपी

केंद्रीय व राज्य मंत्रियों सहित दिग्गज नेताओं ने सिंधु भवन पहुंचकर दिवंगत परमेश्वरी देवी को दी श्रद्धांजलि-

शोक संतप्त परिवार के प्रति व्यक्त की गहरी संवेदनाएं

 

रोहतक, 22 जून : हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की माता परमेश्वरी देवी के निधन पर मंत्रियों, राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों ने शोक व्यक्त किया है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल सहित हरियाणा सरकार के कई कैबिनेट मंत्री, पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य गणमान्यजन कैप्टन अभिमन्यु के निवास पर पहुंचे और उनकी माता परमेश्वरी देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, चरखी दादरी विधायक सुनील सांगवान, विधायक भगवान दास नीलोखेड़ी, भाजपा नेता विक्रम ठेकेदार, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, आरएसएस से सीताराम व्यास, आरएसएस के प्रांत प्रचारक डॉ. सुरेंद्र पाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला, भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया कोऑर्डिनेटर राजकुमार कपूर, भाजपा जिला प्रभारी सत्येंद्र परमार, दिनेश कुमार, तरुण सन्नी शर्मा, सतीश हुड्डा, सुखबीर चंदोलिया, पूर्व विधायक सोमबीर सांगवान, पूर्व विधायक सरिता नारायण व रामनिवास हुड्डा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भी श्रद्धांजलि भेंट की।

– प्रमुख नेताओं के श्रद्धांजलि संदेश———-

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि माता परमेश्वरी देवी जी एक तपस्विनी और संस्कारशील महिला थीं। उनके द्वारा संजोए गए संस्कारों की छाप पूरे सिंधु परिवार में दिखाई देती है। आज जब पूरा देश राष्ट्र निर्माण में सिंधु परिवार के योगदान को देखता है, तो इसमें माता परमेश्वरी देवी का अमूल्य योगदान है। उनका जाना समाज की अपूरणीय क्षति है।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि माता परमेश्वरी देवी जी ने जीवन भर सादगी, सेवा और संस्कारों से भरपूर जीवन जिया। वे एक प्रेरणा थीं, जिन्होंने अपने परिवार को न केवल सामाजिक मूल्यों से जोड़े रखा बल्कि राष्ट्र सेवा की राह भी दिखाई। मैं उन्हें शत्-शत् नमन करता हूं।

कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि परमेश्वरी देवी जी का जीवन समाज के लिए एक मार्गदर्शक की तरह था। उनके आदर्श आज भी हमें जीवन में अनुशासन, ईमानदारी और सेवा की प्रेरणा देते हैं। सिंधु परिवार को ऐसे संस्कार देना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि माता परमेश्वरी देवी और स्वर्गीय मित्रसेन सिंधु जी ने परिवार को ऐसे संस्कार दिए हैं जिसकी वजह से उनकी पूरे समाज में पहचान है। माताजी के जाने से समाज को काफी बड़ी क्षति हुई है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता।

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि उनका स्नेह, विचार और अनुशासन हर एक व्यक्ति के मन को छू जाता था। उन्होंने जिस तरह अपने बच्चों को संस्कारित किया, वह अनुकरणीय है।

राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि एक महिला के रूप में परमेश्वरी देवी जी ने अपनी भूमिका को पूरी गरिमा से निभाया। उन्होंने अपने परिवार को देश सेवा के लिए तैयार किया, यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने परिवार को ऐसे संस्कार दिए, जिसकी वजह से वह देश हित में कार्यरत हैं।

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि हम सभी के लिए माता परमेश्वरी देवी जी का जीवन प्रेरणा का स्रोत रहेगा। उन्होंने जीवन में अनुशासन, नैतिकता और समर्पण को महत्व दिया।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि माता परमेश्वरी देवी जैसी सशक्त और सहनशील महिलाओं के योगदान को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता। वे हमारी सांस्कृतिक परंपरा की सच्ची प्रतिनिधि थीं।

पूर्व मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व विरले होते हैं, जो स्वयं तो सरल जीवन जीते हैं, लेकिन समाज को गहरे स्तर पर प्रभावित करते हैं। माता जी का आशीर्वाद हमें सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा।

बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि माता परमेश्वरी देवी जी ने अपने परिवार को ही नहीं, पूरे समाज को आदर्श दिए। उनका संयम, त्याग और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।

सूचना आयुक्त अमरजीत सिंह ने कहा कि माता परमेश्वरी देवी जी का जीवन दर्शन हमें जीवन में दृढ़ता और सेवा भावना की सीख देता है। उन्होंने जो संस्कार दिए, वे अमिट रहेंगे।

पूर्व मंत्री, छत्तीसगढ़ जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि माता जी का जीवन दर्शन भारतीय संस्कृति की आत्मा को दर्शाता है। उनका आशीर्वाद ही सिंधु परिवार को आगे बढ़ने की शक्ति देता रहा है।

ओलंपिक संघ हरियाणा के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल ने कहा कि परमेश्वरी देवी जी का स्नेहिल और अनुशासित व्यक्तित्व समाज के लिए उदाहरण था। उनकी ममता और जीवन मूल्य आने वाली पीढिय़ों को प्रेरित करते रहेंगे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button