Breaking NewsChandigarhPatriotismPoliticsबीजेपीहरियाणा सरकार

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दी श्रद्धांजलि, डॉ. मुखर्जी के विचार आज भी प्रेरणा का स्रोत -मुख्यमंत्री 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. मुखर्जी के दिखाए मार्ग पर चलकर धारा 370 को किया समाप्त - नायब सिंह सैनी

चंडीगढ़, 23 जून। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और इस दौरान पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार, बलिदान और राष्ट्रभक्ति आज भी हर भारतवासी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने ‘एक देश में दो प्रधान, दो निशान, दो संविधान नहीं चलेंगे’ का संकल्प लेकर राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। उनके अथक प्रयासों से जम्मू-कश्मीर में लागू ‘परमिट प्रथा’ समाप्त हुई और देश की एकता को मजबूती मिली।मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें गर्व है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त कर अखंड भारत के संकल्प को साकार किया है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button