-11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राई ब्लॉक के गांव अकबरपुर बरोटा में किया गया योग कार्यक्रम का आयोजन
योग और उत्तम आहार को बनाए दैनिक जीवन का हिस्सा-विधायक कृष्णा गहलावत

-विधायक कृष्णा गहलावत ने योग दिवस पर दिया करो योग रहो निरोग का संदेश
-प्रत्येक जन्म दिवस पर करें पौधारोपण
राई, (सोनीपत) (अनिल जिंदल) 21 जून। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राई ब्लॉक के गांव अकबरपुर बारोट के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि राई से विधायक कृष्णा गहलावत ने किया।
विधायक ने योगाभ्यास करते हुए कहा कि योग व उत्तम आहार को हमें दैनिक जीवन का हिस्सा बनना चाहिए। योग के जरिए हम शरीर कोई ही नहीं बल्कि दिमाग को भी स्वस्थ रख सकते हैं। प्रतिदिन योग करने से कोई भी रोग हमारे नजदीक नहीं आता। योग हमारे प्राचीनतम भारतीय संस्कृति की पहचान है। प्राचीन काल में सभी ऋषि मुनि प्रतिदिन योग करते थे।
उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के परिश्रम से आज योग दिवस पर पूरे विश्व में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि 2015 में पहली बार योग दिवस को विश्व स्तर पर मनाया गया था। इस दौरान विद्यायक ने पौधारोपण करते हुए लोगों का आह्वान किया कि वे अपने प्रत्येक जन्मदिवस पर पौधारोपण अवश्य करें ताकि हम अपने प्रकृति को बचा सके।
इस मौके पर ब्लॉक समिति अध्यक्ष प्रदीप, कुंडली नगर पालिका चेयरपर्सन शिमला देवी, आयुष विभाग से डॉ विनीत, प्रधानाचार्य भारती, भाजपा मंडल अध्यक्ष वेदपाल शास्त्री, सरपंच संजय चौहान, सभी अध्यापक गण, ग्रामवासी, स्कूल के छात्र-छात्राएं, आशा वर्कर व अन्य सभी मौजूद रहे।