हर गरीब, वंचित को भाजपा व मोदी सरकार पर भरोसा : डॉ अरविंद शर्मा
गांव पूठी में पम्प सैट का उद्घाटन कर ग्रामीणों को किया सम्बोधित

सबके हित की सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं मुख्यमंत्री सैनी
गोहाना रेस्ट हाउस में कैबिनेट मंत्री ने सुनी समस्याएं, दिए समाधान के निर्देश
गोहाना, 21 जून। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि हर गरीब, वंचित का भरोसा भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार पर भरोसा है। 11 सालों के दौरान मोदी सरकार ने जन-जन के जीवन मे बदलाव लाने के साथ-साथ उनके उत्थान को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
शनिवार को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गांव पूठी में पम्प सैट का उद्घाटन किया। सरपंच आनंद धनखड़ व अन्य ग्रामीणों ने गांव पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व उनकी धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा का फूल-मालाओं से स्वागत किया। अपने संबोधन में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में निरन्तर जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। आज गरीब, वंचित, जरूरतमंद को भाजपा और मोदी सरकार से बड़ी उम्मीदें है। बीते 11 साल की अवधि न केवल देश की दुनिया मे छवि मजबूत हुई है, अपितु देश के अंदर व्यवस्था बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी को सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक संरक्षण देने की व्यवस्था की गई, जिससे उसका भरोसा निरन्तर भाजपा पर मजबूत हुआ है।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान आदि योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया। उनके सामने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव सांझा किए।
बॉक्स
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने रेस्ट हाउस में सुनी समस्याएं
सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने शनिवार को गोहाना के सिंचाई विश्राम गृह में क्षेत्रवासियों से जनसंवाद कार्यक्रम के तहत मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं सुनी। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने जनसमस्याएं सुनते हुए उनके निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी कार्यालय में आने वाले नागरिकों की बात को गम्भीरता से सुनते हुए उनका मौके पर ही निदान करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सरकार भ्रष्टाचार मामले में जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। आमजन को मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की परेशानी खड़ी करने वाले किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।