11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम मेयर राजीव जैन ने मुरथल में ग्रामीणों के साथ मिलकर किया योग
योग हमारे जीवन की डोर, शरीर की स्वस्थता को शिखर पर ले जाने के लिए योग के पहलुओं को अपनाना जरूरी-मेयर राजीव जैन

योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में दें अपना योगदान
मुरथल(सोनीपत), (अनिल जिंदल ) 21 जून। 11वें अतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मुरथल स्थित पीएम श्री राजकीय कन्या स्कूल मुरथल में आयोजित खण्ड स्तरीय योग दिवस समारोह का शुभारंभ करते हुए नगर निगम सोनीपत के मेयर राजीव जैन ने कहा कि हमें समझना होगा कि योग हमारे जीवन की डोर है और शरीर की स्वस्थता को शिखर पर ले जाने के लिए योग के पहलुओं को अपनाना जरूरी है।
योग दिवस समारोह में नगर निगम मेयर राजीव जैन ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मिलकर योग करते हुए योग को हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक नागरिक को संकल्प लेना चाहिए कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ राष्ट्र निर्माण के संकल्प में अपना योगदान दिया जा सके।
नगर निगम मेयर ने कहा कि योग हमारे देश की सदियों पुरानी विरासत है, जो हमारे शरीर को मन से मिलाप कराने का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विरासत को संजोने और आज के समय में बढ़ती योग की जरूरत को ध्यान में रखते संयुक्त राष्ट्र में वर्ष 2014 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाने का विचार रखा था। उनके विचार की पूरी दुनिया ने सराहना की और 177 देशों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी। इसके बाद वर्ष 2015 से हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का सिलसिला आज भी जारी है। योग के माध्यम से मन, मस्तिष्क और शरीर को पूरी तरह से स्वस्थ रखा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकार द्वारा योग आयोग का विशेष तौर पर गठन किया गया है। इसलिए सरकार आज वेलनैस सेंटर खोलने पर जोर दे रही है। प्रदेश सरकार भी गांवों में व्यायामशालाएं स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति में एक अहम स्थान रखने वाली योग पद्यति शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास का मेल है। योग शारीरिक शक्ति प्रदान करता है तथा रोगों से लडऩे की क्षमता प्रदान करता है। योग जीवन में संतुलन बनाता है और विभिन्न बिमारियों से बचाने के साथ-साथ योग हमें उर्जावान भी बनाता है।