AdministrationBreaking NewsGohanaPoliticsअंतराष्ट्रीय योग दिवसबीजेपीहरियाणा सरकार

योग युक्त नशा मुक्त के संकल्प के साथ शहीद मदन लाल ढींगड़ा स्टेडियम में मनाया गया 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम

विधायक निखिल मदान व एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने गोहानावासियों के साथ किया योगाभ्यास,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से अब पूरा विश्व मना रहा योग दिवस – विधायक निखिल मदान

-प्राचीनतम योग विद्या आज भी प्रासंगिक, भारतीय जीवनशैली विश्व में सबसे श्रेष्ठ

गोहाना, 21 जून। अन्तर्राष्ट्रीय 11वें योग दिवस के अवसर पर गोहाना स्थित शहीद मदन लाल ढींगडा स्टेडियम में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का बतौर मुख्यातिथि शुभारंभ करते हुए सोनीपत विधायक निखिल मदान ने कहा कि आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से योग दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री ने विश्वभर में योग का प्रचार किया है, जिनके प्रयासों से विश्वस्तर पर योग को स्वीकार्यता मिली है।

उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे योग को नियमित रूप से अपनायें। यह एक दिन करके छोड़ देने की चीज नहीं है। यदि हम रोजाना योग करेंगे तो बिमारियों को खुद से दूर रख सकते हैं। देशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ही योग को घर-घर और जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी आज भी योग का प्रचार कर रहे हैं। उनके प्रयास रंग लेकर आये हैं। अब पूरी दुनिया योग के महत्व को स्वीकारती है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

विधायक ने कहा कि योग हमारी प्राचीनतम विद्या है जिसको हम भूलने लगे थे, किंतु प्रधानमंत्री के प्रयासों से पुन: योग के प्रति जागरूकता की अलख जगी है। योग हमारी संस्कृति से जुड़ा है। भारतीय जीवनशैली में योग अनिवार्य अंग के रूप में रहा है। हमारी जीवनशैली विश्व की श्रेष्ठïतम जीवनशैली है, जिसका अनुकरण विश्व के अन्य देश करने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से हम तन-मन को स्वस्थ रख सकते हैं। योग के सहारे ही हमारे ऋषि-मुनि बेहद संयमित रहते हुए जीवनयापन करते थे और सैंकड़ों वर्षों तक स्वस्थ रहते हुए ध्यान साधना में लीन रहते थे। उन्होंने बताया कि योग के महत्व को समझते हुए ही हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में योग को हर घर व हर जन तक पहुंचाने के लिए कारगर कदम उठाये गये हैं। प्रदेशभर में बड़ी संख्या में योगशालाएं खोली गई हैं, जिनमें नियमित रूप से लोगों को योगाभ्यास करवाने की व्यवस्था की गई है। प्रदेश में योग आयोग के माध्यम से भी योग का अधिकाधिक प्रचार किया जा रहा है। योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोहाना बिजेन्द्र मलिक, एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, ए सी पी निधि नेन, अशोक कुमार नायब तहसीलदार खानपुर, आयुष विभाग से नोडल अधिकारी डॉ. सुरेश दुग्गल, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. अक्षय, डॉ. नीरज नरवाल, आत्म प्रकाश, सुरेन्द्र, सुन्दर सचिव नगर परिषद, यशपाल, योग शिक्षक अमरजीत, प्रमिला, नीलम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button