योग युक्त नशा मुक्त के संकल्प के साथ खिजर मकबरा परिसर में धूमधाम से मनाया 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह
-जिला स्तरीय योग दिवस समारोह में उमड़ा जनसमूह, बच्चे-बूढ़े-महिला-पुरुषों ने साथ किया योगाभ्यास

स्वयं और भगवान से जुडऩे का मुख्य रास्ता है योग-शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा
सोनीपत, 21 जून। योग युक्त नशा मुक्त के संकल्प के साथ जिला स्तर पर ऐतिहासिक स्थल खिजर मकबरा परिसर में आयोजित किए गए 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में योगाभ्यास करते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा योग केवल ध्यान या व्यायाम क्रिया नहीं है। योग का मतलब जोड होता है और योग ही वो रास्ता हैं जिसके जरिए मनुष्य स्वयं और भगवान से जुडक़र अपने जीवन को सफल बनाते हुए मानव कल्याण के लिए कार्य कर सकता है। दीप प्रज्वलित करते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का शुभारंभ किया।
उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे योग को नियमित रूप से अपनायें। उन्होंने कहा कि योग हमारी पुरानी परंपरा और संस्कृति को हिस्सा है, जिसके जरिए हमारे पूर्वज अपने शरीर को स्वस्थ रखते थे। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमारी उसी परंपरा और संस्कृति को योग के जरिए पूरे विश्व तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को प्रणाम करते हुए उनका धन्यवाद करता हूं कि आज उनकी बदौलत ही पूरा विश्व मिलकर योग कर रहा है। उनके प्रयासों से ही योग को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली और आज पूरे विश्व ने जाना कि अगर हमें स्वस्थ रहना है तो योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना ही होगा।
उन्होंने कहा कि हमारा भी यही लक्ष्य होना चाहिए कि हम योग के जरिए अपनी परंपरा और संस्कृति को दुनिया तक पहुंचाए। उन्होंने कहा कि हमारे खून में एक ही विचार है कि धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो। हम इसी विचार हमेशा अपने देश या स्वयं के बारे में न सोचकर पूरी मानव जाति के कल्याण के बारे में सोचते है और हम इसी महान विचार के साथ दुनिया को नई दिशा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज विश्व में हर तरफ बढ रहे तनाव के बीच इस विचार की सबसे ज्यादा जरूरत है कि हम अपने लिए नहीं मनुष्य जाति के कल्याण के लिए सोंचे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में दुनिया के हर क्षेत्र में भारत अपनी विद्या और प्रतिभा का प्रकटीकरण कर रहा है। आज दुनिया का प्रत्येक देश भारत के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढऩा चाहता है और ये इसलिए संभव हो पाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने अपने नीतियों और कार्य करने की शैली को बदला है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि जब हम वर्ष 2047 में अपनी आजादी का 100वां वर्ष मना रहे होंगे तो भारत विकसित होने के साथ-साथ विश्व का सबसे ताकतवर देश होगा। उन्होंने कहा कि हमें योग के जरित पूरे विश्व के साथ जुडक़र दोबारा विश्व गुरू बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये शताब्दी हमारी है और हम इसी जुनून और संकल्प के साथ देश को आगे बढ़ाने में अहम योगदान देंगे। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण संरक्षण के संकल्प की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम पर लगी एलईडी पर ऑनलाईन माध्यम से उपस्थित जनसमूह ने योग के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्र नायब सैनी के अभिभाषण को भी सूना।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने मुख्य अतिथि सहित योग दिवस में शामिल सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि योग बेहद लाभकारी है। हमें योग को अपनी दिनचर्या को प्रमुख अंग बनाना चाहिए, ताकि हम खुद को स्वस्थ रख सकें। योग करने के लिए रोजाना कुछ मिनट का समय अवश्य निकालना चाहिए जो हमें जीवनभर के लिए बेहतरीन स्वास्थ्य प्रदान करेगा। निरोगी काया के लिए योग करें। लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ही यह आयोजन किये जा रहे हैं। हर व्यक्ति को इसका लाभ उठाना चाहिए। कॉमन योग प्रोटोकॉल का संचालन शिक्षा विभाग से डीपीई राकेश दत्त व मंच का संचालन बेहद कुशलता के साथ डा. सुभाष सिसोदिया ने किया।
इस मौके पर डीसीपी नरेन्द्र कुमार, एसीयूटी योगेश दिल्हौर, एसडीएम सुभाष चंद्र, नगराधीश डॉ० अनमोल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मीतू धनखड़, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ० राम अवतार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, आयुष विभाग से वरिष्ठï चिकित्सा अधिकारी डॉ० संजय शर्मा, डॉ० रजनीश सहित अन्य सभी अधिकारी मौजूद रहे।