प्रदीप सांगवान ने नवनिर्वाचित सरपंच राजबीर मलिक का किया स्वागत

गोहाना, 20 जून : शुक्रवार को बरोदा हलका से भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप सांगवान ने छिछड़ाना गांव के उपचुनाव में निर्वाचित सरपंच राजबीर मलिक का अपने गोहाना स्थित कार्यालय पर पहुंचने पर स्वागत किया।सांगवान ने सरपंच राजबीर मलिक को आश्वासन दिलाया कि विकास कार्यों के लिए ग्रांटों की कोई कमी नहीं रहने दूंगा।
इसके बाद प्रदीप सांगवान ने हलका बरोदा के गणमान्य व्यक्तियों की समस्याएं सुनी। भैंसवान निवासी टेकराम, हरिचंद और संदीप मलिक ने बताया कि अवैध कब्जे हटवाकर उनके गांव की फिरनी पक्की की जाए। गांव जाग़सी निवासी संदीप शूरा, सत्यवान शर्मा ने बताया कि उनकी जमीन रोड़ में एक्वायर हुई थी, 1970 के हिसाब से मात्र 5 हजार रुपए ही मुआवजा मिला है, उचित मुआवजा दिया जाए।
प्रदीप सांगवान सभी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर हल करवाने का काम किया। इस मौके पर उनके साथ डॉ.राममेहर राठी, कथूरा मंडल के अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, सरपंच रामनिवास सांगवान, मुकेश शर्मा, कवंल मलिक, रामबीर पूनिया, रीनू मलिक, सोनू मलिक आदि उपस्थित रहे।