पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को गाँजा सहित किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर भेजा जेल

गोहाना, (अनिल जिंदल ) 20 जून : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें मादक पदार्थ तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को मादक पदार्थ गाँजा सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राजकुमार पुत्र प्रेम उर्फ रामनिवास निवासी आर्य नगर गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 19 जून 2025 को थाना शहर गोहाना मे नियुक्त सहायक उप निरिक्षक अनम अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पड़ताल हेतु बाईपास नई अनाज मंड़ी गोहाना पर मौजूद था कि खुफिया जानकारी प्राप्त हुई कि राजकुमार पुत्र प्रेम उर्फ रामनिवास निवासी आर्य नगर गोहाना जिला सोनीपत अपनी स्कूटी पर गांव बुटाना की तरफ से आर्य नगर गोहाना की तरफ से आ रहा हैं जिसके पास स्कूटी की डिग्गी मे काफी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा है। वह आर्य नगर गोहाना मे नशीला पदार्थ बेचता है अगर ओम पब्लिक स्कूल से थोड़ा आगे नाकाबंदी की जाये तो राजकुमार उपरोक्त गांजा सहित काबु आ सकता हैं। जिस सुचना के आधार पर पुलिस टीम ओम पब्लिक स्कूल से 200 मीटर आगे गांव बुटाना की तरफ जीन्द-गोहाना रोड़ पर पहुंची और नाकाबंदी करके चैकिंग शुरु की गई। जो कुछ समय बाद एक नौजवान युवक स्कूटी पर सवार होकर गोहाना की तरफ आता दिखाई दिया जो सामने पुलिस पार्टी को देखकर स्कूटी को रोककर वापिस भागने की कोशिश करने लगा जिसको पुलिस टीम ने काबु करके युवक से नाम पता पूछा तो उसने अपना परिचय राजकुमार पुत्र प्रेम उर्फ रामनिवास निवासी आर्य नगर गोहाना जिला सोनीपत बतलाया। पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी मे राजकुमार उपरोक्त की तलाशी लेने पर स्कुटी की डिग्गी मे दो प्लास्टिक की थैली मिली जिनको खोलकर चैक किया तो प्लास्टिक की थैलियो मे नशीला पदार्थ गांजा मिला। जो दोनों प्लास्टिक की थैलियो का कम्प्यूटर कांटा से वजन किया तो थैलियों सहित नशीला पदार्थ गांजा का कुल वजन 3 किलो 8 ग्राम हुआ है। इस घटना का मादक द्रव्य पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम मे तैनात सहायक उप निरिक्षक संदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी राजकुमार पुत्र प्रेम उर्फ रामनिवास निवासी आर्य नगर गोहाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।