खिजर मकबरा परिसर में किया गया 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पायलट रिहर्सल का आयोजन
21 जून को सोनीपत मे आयोजित जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा करेंगे बतौर मुख्यातिथि शिरकत

नगराधीश डॉ० अनमोल ने लिया प्रबंधों का जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
-योग युक्त नशा मुक्त के संकल्प के साथ पूरा जिला 21 जून को मनाएगा योग दिवस -नगराधीश डॉ० अनमोल
सोनीपत, ( अनिल जिंदल ) 20 जून। योग युक्त नशा मुक्त संकल्प के साथ शुक्रवार को 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 जून को खिजर मकबरा परिसर में आयोजित जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम को लेकर पायलट रिहर्सल का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों स्कूली बच्चों सहित योग साधकों ने योगाभ्यास किया। इस मौके पर नगराधीश डॉ० अनमोल ने रिहर्सल का अवलोकन किया और प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार 21 जून को सुबह 6 बजे खिजर मकबरा परिसर में ही आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए जिलावासियों के साथ योग क्रियाएं करेंगे और उन्हें अपना शुभ संदेश देंगे।
नगराधीश डॉ० अनमोल ने कहा कि योग को हर व्यक्ति की दिनचर्या का हिस्सा बनाने के संकल्प के साथ पूरा जिला 21 जून को योग दिवस मनाएगा ताकि हर व्यक्ति योग के प्रति प्रेरित हो सके। उन्होंने कहा कि योग ही सबसे सरल माध्यम है जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में भूमिका निभाता है। इसलिए हर व्यक्ति को प्रतिदिन योग अवश्य करना चाहिए ताकि हम स्वस्थ रहकर देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को एक कार्यक्रम की तरह सीमित न रखते हुए इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। दिन भर में योग व प्राणायाम के लिए निकाला गया कुछ समय जीवन में नई स्फूर्ति और ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने कहा कि योग रोगों से मुक्ति दिलाता है और जीवन में अनुशासन का समावेश करता है।
इस दौरान नगराधीश ने सभी तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी तक जो व्यवस्था शेष रह गई हैं उनको समय से पूरा करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से जिला मुख्यालय के अलावा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सोनीपत के सभी आठ खंडों में भी खण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों को लेकर भी प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध पूरे किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज सभी खंडो पर भी पायलट रिहर्सल का आयोजन किया गया। पायलट रिहर्सल के दौरान नगरधीश ने लोगों को आह्वान किया कि सभी जिलावासी योग दिवस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लें।
नगराधीश ने योग दिवस कार्यक्रम से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 21 जनू को निर्धारित समय पर स्कूली बच्चों, खिलाडिय़ों तथा अपने-अपने विभाग से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें। योग प्रोटोकॉल के दौरान आयुष विभाग के जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ० राम अवतार सिंह की देखरेख में योग सहायकों द्वारा योग साधकों को विभिन्न योगिक क्रियाएं करवाई गई। जिनमें ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, दंडासन, भद्रासन, वज्रासन, अद्र्ध उष्टासन, उष्ट्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, मक्रासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंध आसन, उत्तानपाद आसन, अर्धहलासन, पवन मुक्तासन, शवासन, कपालभाति, नाड़ी शोधन, शीतली प्राणायम, भ्रामरी प्राणायम तथा ध्यान लगवाना इत्यादि शामिल है। योग साधकों को इन सभी आसनों से मिलने वाले लाभ के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस मौके पर जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, डॉ0 संजय शर्मा, डॉ0 रजनीश, डीपी रामबीर, मनीष सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी, धार्मिक व सामाजिक सस्थाओं के प्रतिनिधि व स्कूली बच्चे व आमजन मौजूद रहे।
ब्लॉक स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में ये होंगे मुख्यातिथि:-
नगराधीश ने बताया कि जिला स्तर के अलावा जिला के सभी ब्लॉकों में भी योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिनमें खरखौदा ब्लॉक पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक पवन खरखौदा, गन्नौक ब्लॉक में विधायक देवेन्द्र कादियान, राई ब्लॉक में विधायक कृष्णा गहलावत, गोहाना ब्लॉक में विधायक निखिल मदान, मुरथल ब्लॉक में सोनीपत मेयर राजीव जैन, कथूरा ब्लॉक में जिला परिषद के चेयरपर्सन मोनिका दहिया तथा मुण्डलाना ब्लॉक में एसडीएम खरखौदा मुख्यातिथि होंगे।