डॉ. किरण कलकल एवं बिजेंद्र मलिक ने बुटाना मंडल की सभा को किया सम्बोधित

गोहाना, (अनिल जिंदल )19 जून : वीरवार को भाजपा जिला गोहाना की प्रभारी डॉ.किरण कलकल एवं जिला गोहाना के अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक बूटाना मंडल के गांव ईसापुर खेड़ी में ग्रामीणों से रूबरू हुए।
किरण कलकल ने कहा कि हर महीने के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के प्रस्तावित कार्यक्रम को पूरा देश उत्सुकता एवं ध्यान से सुनता है। यही कारण है कि पिछले महीने के मन की बात प्रोग्राम को जिला गोहाना के आठों मंडलों के प्रत्येक बूथ पर सुनने का शत प्रतिशत रिकॉर्ड कायम किया।
बिजेंद्र मलिक ने कहा कि 21 जून के विश्व योग दिवस के अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता मंडल स्तर योग के कार्यक्रमों को करेगी। योग के प्रति जनता में भारी उत्साह है।
इस मौके पर उनके साथ पहलवान योगेश्वरदत्त, पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना, राजकुमार शामङी, डॉ.ओमप्रकाश शर्मा, रीना शर्मा, राजेश भावड़, जगबीर जैन, महेंद्र चिड़ाना, शेर सिंह बेड़वाल, कश्मीरी खासा, जस्सी खुराना, डॉ. राममेहर राठी, जसबीर बाल्मिकी, सूरत सिंह, अमित बाल्मिकी, सुमित कक्कड़, राजू पटवा, कुलदीप शर्मा, मनोज शर्मा, संदीप मलिक, सत्यवान आर्य, सीमा देवी, विकास, भीम सरपंच, सुधीर, सुनील, शिवनारायण, विकास, सतपाल, मंगलीराम, दलबीरआदि उपस्थित रहे।