ऐतिहासिक स्थल खिज्र मकबरा पर आयोजित होगा जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम-नगराधीश डॉ० अनमोल
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए नगराधीश डॉ० अनमोल ने अधिकारियों के साथ किया खिज्र मकबरा का दौरा

सोनीपत, 19 जून। नगराधीश डॉ० अनमोल ने कहा कि इस वर्ष 21 जून को 11वें अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम ऐतिहासिक स्थल खिज्र मकबरा पर आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि यहां कार्यक्रम करने का यही उद्देश्य है कि इस ऐतिहासिक स्थल को नई पहचान मिले। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए नगराधीश ने गुरूवार सांय अधिकारियों के साथ खिज्र मकबरा को दौरा किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहा की सफाई व्यवस्था को विशेष ध्यान रखा जाए और यहां पीने के पानी, शौचालय सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ यहां बनने वाले स्टेज के बारे, पार्किंग तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं के बारे में बारिकी से चर्चा की। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर कार्यक्रम के दौरान उचित बिजली की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि वे आराम से योग क्रियाएं कर सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर दो अलग-अलग जगहों पर एलईडी लगाई जाएंगी, जिनपर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का अभिभाषण पर प्रसारित होगा।
नगराधीश ने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजित को लेकर 20 जून को कार्यक्रम स्थल पर पायलट रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं व जनमानस भाग लेकर योग क्रियाओं का अभ्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर के अलावा जिला के सभी ब्लॉकों में भी 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसलिए सभी जिलावासी इन कार्यक्रमों का हिस्सा बने।
इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ० रामअवतार सिंह, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमारी, डॉ० संजय शर्मा, डॉ० रजनीश, डीपी रामबीर, मनीष सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।