11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 जून को खिज्र मकबरा में आयोजित होगा जिला स्तरीय योग कार्यक्रम
उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने जिलावासियों को योग दिवस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने का किया आह्वान

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर 20 जून को होगी पायलट रिहर्सल
सोनीपत, 19 जून। उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि योग युक्त नशा मुक्त संकल्प के साथ 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 जून को जटवाड़ा स्थित खिज्र मकबरा में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिला के हजारों लोग हिस्सा लेंगे और अपने स्वस्थ स्वस्थ्य के लिए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए एक कदम और आगे बढ़ाऐंगे।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा योग कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर 20 जून को कार्यक्रम स्थल पर पायलट रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं व जनमानस भाग लेकर योग क्रियाओं का अभ्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर के अलावा जिला के सभी ब्लॉकों में भी 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे।
उपायुक्त ने जिलावासियों का आह्वान किया कि योग ही वो शक्ति है जो हमारे शरीर को स्वस्थ रख सकती है इसलिए इसी शक्ति को घर-घर पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा की गई इस पहल को जन आंदोलन बनाने के लिए आप सभी का सहयोग बहुत ही जरूरी है इसलिए सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में योग दिवस कार्यक्रम का हिस्सा बने।