गांव बुटाना कुंण्डू की राजस्व भूमि पर किए जा रहे अवैध निर्माण को किया ध्वस्त-डीटीपी अजमेर सिंह
जनसाधारण को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाये गए

सोनीपत, (अनिल जिंदल ), 18 जून। जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) अजमेर सिंह ने बताया कि जिले में पनप रही अवैध कॉलोनियों और निर्माणों को प्रारंभिक चरण में ही ध्वस्त करने के लिए उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को गांव बुटाना कुण्डू की राजस्व सीमा में लगभग 2.5 एकड़ भूमि पर विकसित किया जा रही अवैध कालोनियों के निर्माण पर कार्रवाई करते हुए 10 डीपीसी को ध्वस्त किया गया।
तोड़फोड़ की इस कार्यवाही के दौरान विभाग की इन्फोर्समेन्ट टीम द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा की जा रही तोड़फोड़ में और सख्ती बरती जायेगी ताकि अवैध कालोनी काटने व उसमें निर्माण करने वालों के मंसूबे पूरे न हो सकें और समय रहते पनप रहे अवैध निर्माण को तोड़ा जा सके। यहाँ यह भी बताया जाता है कि सभी अवैध कालेानियों में जनसाधारण को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाये जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक अवैध कॉलोनियों से संबंधित शिकायत या जानकारी के लिए सेक्टर-15 स्थित हुड्डा कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर जिला नगर योजनाकार कार्यालय में संपर्क कर सकता है।