AdministrationBreaking NewsEducationSonipatहरियाणा सरकार

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सोनीपत में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 

8 कोर्स में 630 सीटों पर होगे दाखिले, लेटरल एंट्री स्कीम के तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून 

95.90 प्रतिशत विद्यार्थियों का संस्थान से सीधा कंपनियों में चयन

डिप्लोमा इंजीनियरिंग लेटरल एंट्री व डिप्लोमा इंजीनियरिंग की मेरिट लिस्ट 27 जून व 8 जुलाई को होगी जारी

सोनीपत, (अनिल जिंदल ),18 जून। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सोनीपत के प्रधानाचार्य अनिल सहरावत ने बताया कि राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सोनीपत में डिप्लोमा इंजीनियरिंग में आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 जून है। वही इसी तरह लेटरल एंट्री स्कीम के तहत 3 साल के डिप्लोमा इंजीनियरिंग के सीधे दूसरे साल में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 20 जून है। उन्होंने बताया कि संस्थान के 8 कोर्स में 630 सीटों पर दाखिले होगे।

किन विषयों में कितनी सीटें

आई एण्ड सी इंजी.   60 सीटें

इलैक्ट्रोनिक्स इंजी.    60 सीटें

कैमिकल इंजी.       60 सीटें

कम्प्यूटर इंजी.         90 सीटें

मैकेनिकल इंजी.       120 सीटें

ऑटोमोबाइल इंजी.   120 सीटें

फाइनैंस अकाउंट एंड ओडिटिंग 60 सीटें

इलैक्ट्रीकल इंजी. 60 सीटें

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए आवेदनकर्ता के पास दंसवी कक्षा का प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, लेटरल एंट्री के तहत दाखिले के लिए दंसवी के प्रमाण पत्र के साथ कक्षा 12 में पीसीएम, एनएसक्यूएफ लेवल-4, दो साल का आईटीआई कोर्स जो भी लागू होता हे उसके प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र ( स्कूल जहां से दंसवीं कक्षा पास की हैं), आधार कार्ड, जरूरी है। इसके अलावा आय प्रमाण पत्र (वित्त वर्ष 2025 का बना हुआ होना चाहिए), बैंक खाते की कापी, पासपोर्ट साइज फोटों, अभ्याथी के माता-पिता का मोबाइल नम्बर होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग के लिए गैर वापसी योग्य पंजीकरण शुल्क 1000 रूपये रहेगा, अन्य वर्ग व महिलाओं के लिए 700 रूपये रहेंगा।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

95.90 प्रतिशत विद्यार्थियों का सीधा चयन

अनिल सहरावत ने बताया कि राजकीय बहुतकनीकी सोनीपत में डिप्लोमा करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि विद्यार्थी शीघ्र ही नौकरी प्राप्त कर अपना भविष्य उज्जवल बनाता है। बीते वर्षो मे 90 से अधिक कंपनियों ने संस्थान को प्लेसमेंट के लिए संपर्क किया, जिसमें संस्थान के 95.90 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों का अच्छे वार्षिक पैकेज पर सीधा कंपनियों में चयन हुआ। जिसमें मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, भटिंडा रिफाइनरी, एशियन पेंट्स रोहतक, आदित्या बिरला ग्रुप व अन्य कंपनिया शामिल है।

अब तक कितने प्राप्त हुए आवेदन

दाखिला ब्रांच इन्चार्ज राजीव वर्मा ने बताया की डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए मंगलवार तक 500 आवेदन व लेटरल एंट्री स्कीम में दाखिले के लिए 170 आवेदन प्राप्त हो चुके है। आवेदन के साथ फार्म के सत्यापन का कार्य भी शुरू हो गया है। इनमें से डिप्लोमा इंजीनियरिंग के करीब 200 फार्म को सत्यापित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग की मेरिट लिस्ट 8 जुलाई को व डिप्लोमा इंजीनियरिंग लेटरल एंट्री की 27 जून को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button