जिला सक्रिय कार्यशाला संपन्न — पर्यावरण संरक्षण एवं योग दिवस को लेकर हुआ संगठनात्मक मंथन

सोनीपत, 17 जून : आज जिले में एक महत्वपूर्ण सक्रिय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें संगठनात्मक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यशाला में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि वे अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे तथा योग के प्रति जन-जागरूकता फैलाने हेतु व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
कार्यशाला की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जिला संयोजक कविता जैन ने की, जिनके मार्गदर्शन में संगठन की भावी रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से राम कौशिक, जसबीर दोदवा, श्रीमती सोनिया मोर, योगेश पाल अरोड़ा का मार्गदर्शन एवं सहयोग कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत रहा।
कार्यशाला में जिले के समस्त सक्रिय कार्यकर्ताओं की सहभागिता सराहनीय रही, जिन्होंने पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं योग जैसे जनकल्याणकारी विषयों पर संगठन की प्रतिबद्धता को मजबूती प्रदान की।