भाजपा के गोहाना जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने कार्यकर्ताओं की लगाई ड्यूटियां

गोहाना, (अनिल जिंदल ) 17 जून : मंगलवार को भाजपा के गोहाना जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने जिला गोहाना के कार्यकर्ताओं की शहर के सोनीपत रोड स्थित सिंचाई विश्राम गृह में मीटिंग ली।
जिलाध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने कार्यकर्ताओं से 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर मंडल स्तर पर योग के प्रोग्राम करवाने, 23 जून को जनसंघ के संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 29 जून रविवार का प्रस्तावित मन की बात कार्यक्रम को हर बूथ पर सुनने के लिए कहा।
इस मौके पर उनके साथ संयोजक डॉ.धर्मवीर नांदल, सह संयोजक पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना, सह संयोजक पहलवान योगेश्वर दत, बलराम कौशिक, डॉ.ओमप्रकाश शर्मा, परमवीर सैनी, नरेंद्र गहलावत, जगबीर जैन, भूपेंद्र मुदगिल, वजीर नरवाल,जस्सी खुराना, राजेश भावड़, जितेन्द्र शर्मा, सूरत सिंह, इंद्रपाल, अरुण बड़ोक, ओमवीर वत्स, डॉ.राममेहर राठी, सुमित कक्कड़, शेर सिंह बेडवाल, कुलदीप कौशिक, सूरजमल शर्मा, अमित बाल्मिकी, फूल खरब, आशीष, आजाद जागसी, कश्मीरी खासा, राजेश मलिक, संदीप जांगड़ा, देवेन्द्र सैन आदि उपस्थित रहे।