11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया योग प्रशिक्षण कार्यक्रम
-18 जून की सुबह आयोजित होगी योग मैराथन, जिला के हजारों नागरिक लेंगे भाग

सोनीपत,( अनिल जिंदल) 17 जून। 21 जून को आयोजित होने वाले 11वें अंतर्राष्टरीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हैबीटेट क्लब में योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आयुष विभाग के योग सहायकों द्वारा योग क्रियाओं के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमारी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में योग को जरूर अपनाना चाहिए क्योंकि योग करोगे तो निरोग रहोगे। उन्होंने कहा कि योग को हर घर तक पहुंचाने के लिए ही हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग से मन को आनंद और शांति मिलती है। इससे सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। सभी नागरिकों को योग के लिए समय निकालना चाहिए।
उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए तुरंत आयुष विभाग द्वारा जारी नंबर 9501131800 पर मिस्ड कॉल कर अपना रजिस्ट्रेशन करें। उन्होंने बताया कि योग दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत 18 जून को सुबह 06 बजे आयुष विभाग द्वारा योग मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा, इसलिए सभी नागरिक इसमें अवश्य भाग लें ताकि इस मुहिम को मिलकर सफल बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि योग मैराथन लघु सचिवालय से शुरू होगी और हैबिटेट क्लब के सामने से महलाना रोड़, तिरंगा चौक, छोटूराम चौक से होते हुए वापिस लघु सचिवालय में समाप्त होगी।