18 जून की सुबह जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा योग मैराथन का आयोजन
उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार हरी झण्डी दिखाकर लघु सचिवालय से योग मैराथन को करेंगे रवाना

सोनीपत, (अनिल जिंदल) 17 जून। आयुष विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय शर्मा ने बताया कि 21वें जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्टïरीय योग दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत 18 जून को सुबह 06 बजे योग मैराथन का आयोजित होगी, जिसका उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार हरी झण्डी दिखाकर लघु सचिवालय से रवाना करेंगे। इस दौरान नगराधीश डॉ० अनमोल सहित सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि योग मैराथन लघु सचिवालय से शुरू होगी और हैबिटेट क्लब के सामने से महलाना रोड़, तिरंगा चौक, छोटूराम चौक से होते हुए वापिस लघु सचिवालय में समाप्त होगी। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लघु सचिवालय पहुंचकर योग मैराथन का हिस्सा बने ताकि अच्छे स्वास्थ्य के लिए चलाई जा रही मुहिम को मिलकर सफल बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस योग मैराथन में तीन कैटेगरी रखी गई है पहली 0 से 15 वर्ष तक, दूसरी 15 से 30 वर्ष तक, तीसरी 30 वर्ष से अधिक आयु तक। प्रत्येक कैटेगरी में तीन पुरूष व तीन महिलाओं (प्रथम, द्वितीय व तृतीय) को चुना जाएगा। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि 21 जून को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हरियाणा योग आयोग पंचकूला द्वारा जारी मोबाईल न0 (9501131800) पर मिस्ड कॉल कर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करें। उन्होंने बताया कि अब तक जिला के लगभग 35 हजार 829 लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुकी हैं।