नशा मुक्ति के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को सरकार द्वारा दिया जा रहा है राज्य पुरस्कार
नौ श्रेणियों मे नशामुक्ति के क्षेत्र मे सराहनीय कार्य करने वालों को मिलेगा पुरस्कार, इच्छुक व्यक्ति या संस्थाएं राज्य पुरस्कार के लिए 20 जून तक कर सकती हैं ऑनलाईन आवेदन

सोनीपत,( अनिल जिंदल ), 17 जून। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए जा रहे है चाहे वो नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई का हो या युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में हरियाणा सरकार द्वारा एक और कदम उठाते हुए हरियाणा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए नशामुक्ति के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले सर्वश्रष्ठ व्यक्तियों/संस्थानों, नशामुक्ति केन्द्रों के लिए राज्य पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि राज्य पुरस्कार के लिए इच्छुक व्यक्ति व संस्थाएं 20 जून तक विभागीय पोर्टल https://award.socialjusticehry.gov.in पर अपना ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार नौ श्रणियों में नशामुक्ति के क्षेत्र में शराब एवं मादक पदार्थो के सेवन की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया जाएगा। इस पुरस्कार के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को क्रमश: 50 हजार, 30 हजार, व 20 हजार रूपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट पर सम्पर्क कर सकते है।