अवैध शराब तस्करी की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

गोहाना, 16 जून : जिले के थाना बरोदा की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी तस्वीर पुत्र रणबीर व प्रवेश पुत्र राजेन्द्र दोनों निवासी छिछडाना जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनाँक 14 जून 2025 को थाना बरोदा में तैनात सहायक उप निरिक्षक सुमित अपनी पुलिस टीम के साथ बराये नाकाबंदी गाँव छिछड़ाना से कथुरा मोड पर मौजूद था और गाँव में आने जाने वाले व्हीकल की चेकिंग कर रहा था इसी दौरान गाँव कथुरा की तरफ से एक स्कूटी पर दो युवक आते दिखाई दिए जिनको पुलिस टीम ने काबू कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम तस्वीर पुत्र रणबीर व प्रवेश पुत्र राजेन्द्र वासीयान गाँव छिछड़ाना बतलाया जो पुलिस टीम ने इलेक्ट्रिक स्कूटी के आगे रखे कट्टे को नियमानुसार चेक किया तो उसमे देशी व अंग्रेजी शराब मिली जो चेक करने पर कट्टे में 11 बोतल देशी शराब मार्का संतरा व 8 बोतल इंग्लिश शराब मार्का ICONIC व्हाइट मिली। इस घटना का आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना बरोदा की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही धर्मवीर ने कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपियों तस्वीर पुत्र रणबीर व प्रवेश पुत्र राजेन्द्र दोनों निवासी छिछडाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय मे पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।