गांव कांसड़ा मे गोहाना विधानसभा का कार्यक्रम संकल्प से सिद्धि की ओर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का बढ़ाया मान : मोहनलाल बडौली

गोहाना, 16 जून : ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के संकल्प के साथ भारत ने बीते 11 वर्षों में अभूतपूर्व प्रगति की है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता देशभर में “सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” के 11 गौरवशाली वर्षों का उत्सव पूरी ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ मना रहे हैं।
इसी कड़ी में, आज सोमवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली खानपुर मंडल के गांव कासंडी स्थित भारत विद्या स्कूल में आयोजित संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने खानपुर मंडल के गांव कांसड़ा में आयोजित ‘संकल्प से सिद्धि की ओर’ कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित जनों को संबोधित किया।
मोहनलाल बडौली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में11 वर्ष के संकल्प से सिद्धि का जिक्र करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने राममंदिर निर्माण की 500 साल पुरानी मांग को पूरी करवाकर भव्य मंदिर बनवाया। जम्मू कश्मीर में 370 एवं और 35 ए धारा को तोड़ा।आपरेशन सिंदूर करके हमारी सेना ने केवल 4 दिन में ही पाकिस्तान को घुटनों के बल लाने काम किया।देश की अर्थ व्यवस्था को 11वें स्थान से चौथे स्थान पर लाने का काम किया।किसानों की आय दुगनी करने के वायदे को पूरा किया।किसानों को उनके खातों में हर वर्ष 6000 रुपए वार्षिक दिए जा रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गोहाना जिला के अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने की। गोहाना जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने कहा कि प्रदेश की नायब सरकार नायाब कार्य कर रही है। इस अवसर पर उनके साथ परमबीर सैनी, प्रवीण खुराना, नरेंद्र गहलावत, महेंद्र चिड़ाना, सरपंच संदीप आर्य, जगबीर जैन, रीना शर्मा, डॉ.राममेहर राठी, सुमित कक्कड़, राजू पटवा, अनुराग मलिक, संदीप जांगड़ा, ऋतु देवी, कमलेश सैनी, संजय दहिया, सत्यवती पांचाल, जयप्रकाश शर्मा, सरपंच सुभाष और बिजेंद्र और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, स्थानीय नेता, देवतुल्य कार्यकता एवं क्षेत्र की सरदारी उपस्थित रही।