जिला पुलिस के द्वारा प्रभावी व ठोस कार्ययोजना तैयार कर गाँव छिछडाना, जौली व पांची जाटान के उप चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाया गया
तकरीबन 250 पुलिस कर्मियों की लगाई गई थी ड्यूटी

सोनीपत, 16 जून : पुलिस आयुक्त सोनीपत श्रीमती ममता सिंह IPS, ADGP के नेतृत्व में दिनांक 15 जून (रविवार) को गाँव छिछडाना, जौली व पांची जाटान के उपचुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सोनीपत पुलिस ने व्यापक स्तर पर तैयारीयां की थी। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सोनीपत पुलिस पूर्ण रूप से तैयार थी। उन्होंने बताया की इस चुनाव में आमजन ने पुलिस का पूर्ण रूप से सहयोग किया।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि उप चुनाव के मध्यनजर जिला में कुल 250 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। तीनों गाँव में सभी 10 बूथों पर मतदाता अपने मतदान का प्रयोग किया गया। इसी तरह तीनों गाँव में कुल 05 पेट्रोलिंग पार्टी ड्यूटी दे रही थी। व खासतोर पर गाँव छिछडाना में पुलिस आयुक्त खुद मौजूद रही और उनके साथ पुलिस उपायुक्त क्राईम श्री नरेन्द्र कादयान, पुलिस उपायुक्त गोहाना श्रीमती भारती डबास, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री अजीत सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त गोहाना निधि नैन भी मौजूद रही व साथ ही 02 PCR वाहन, बम निरोधक दस्ता भी तैनात रही।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि गाँव में आदर्श आचार संहिता के प्रभाव में आने से लेकर चुनाव तक माहौल शांतिपूर्ण रहा। चुनाव के दिन गाँव छिछडाना में पाँच नाके लगे हुए थे। नाकों पर टीम 24 घंटे लगातार जांच कर रही थी। साथ ही संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही थी। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वैड्स व स्टेटिक सर्वेलान्स टीमें भी अपना कार्य कर रही थी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि जांच का उद्देश्य शांतिपूर्ण चुनाव करवाना था। इसमें हमें आमजन का पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त हुआ।