AdministrationBreaking NewsEducationSonipatनौकरीहरियाणा सरकार

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोनीपत में किया गया प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अंप्रेटिसशिप मेले का आयोजन

रोजगार मेले में 450 छात्रों का अप्रैटिसशिप तथा प्लेसमेंट के लिए हुआ चयन

सोनीपत, 16 जून। अप्रेंटिसशिप एवं प्लसमेन्ट अधिकारी मेजर संजय श्योराण ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोनीपत में सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अंप्रेटिसशिप मेले का आयोजन किया गया, जिसमें राई, कुण्डली, बड़ी, खरखौदा तथा अन्य औद्योगिक क्षेत्रों से 25 औद्योगिक प्रतिष्ठानों ने भाग लिया। रोजगार मेले में इस वर्ष आईटीआई में जुलाई 2025 में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा में पास होने वाले छात्रों तथा आईटीआई पास आउट छात्रों के अलावा अन्य योग्यताओं के छात्रों का चयन किया।

इस अवसर पर राई औद्योगिक एसोसिएशन के प्रधान राकेश छाबड़ा ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थित युवाओं को जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आपका जिस भी कंपनी के लिए चयन होता है वहां अपने क्षेत्र में बारे में ईमानदारी और मेहनत से कार्य सीखों क्योंकि यह आपकी सफलता की पहली सीढी है। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जो युवा इस दौरान मेहनत से सीखकर आगे बढ़ता है वह अपने जीवन में जरूर कामयाब होगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं हमारा हर युवा अच्छी कंपनियों में कार्य करें और आत्मनिर्भर भारत के सपने में अपनी भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आईटीआई को हर क्षेत्र में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

इस दौरान राई औद्योगिक एसोसिएशन से दमनजीत सिंह, नवीन सचदेवा ने भी बच्चों को जीवन में आगे बढऩे के तौर तरीकों के बारे में बताते हुए उन्हें प्रेरित किया।

अप्रेंटिसशिप एवं प्लसमेन्ट अधिकारी मेजर संजय श्योराण ने बताया कि इस रोजगार मेले में जय भारत मारूती खरखौदा, गुरू रामदास बॉडी बिल्डर सोनीपत, अर्जुन इम्पैक्स सोनीपत, जेएसजी इनोटेक सोनीपत, रिब्बल इन्टरनेशनल सोनीपत, सत्यम पोलिकनाईट राई, एके इन्टरनेशनल, विमलेश इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, गुरूना ऑटोमोबाईल, डेनब्लॉक बहालगढ़, लारस मेडिकेयर, तथा ऑटो लिफ इंडिया प्राईवेट लिमिटेड इत्यादि प्रतिष्ठानों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 600 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से लगभग 450 छात्रों का अप्रैटिसशिप तथा प्लेसमेंट के लिए चयन किया गया। मेले को सफल बनाने के लिए जिले के सभी आईटीआई के अप्रैटिसशिप अनुदेशक तथा वर्ग अनुदेशकों का सहयोग रहा। इस दौरान मुख्यातिथि द्वारा आईटीआई प्रांगण में पौधारोपण करते हुए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देनेे के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर आईटीआई के वाईस प्रिंसिपल हरेन्द्र जावा, रोजगार मेला इन्चार्ज व वर्ग अनुदेशक सुरेश कुमार, वर्ग अनुदेशक सुरेन्द्र कुमार, सुनील दत्त, सुनील मलिक, सुभाष चन्द्र व सीमा देवी, टर्नर अनुदेशक भूप सिंह, ड्राईंट अनुदेशक मंजीत सिंह, इम्पलोयबिलिटी स्किल अनुदेशक अक्षय तथा लिपिक नितेश कुमार सहित आईटीआई का स्टाफ मौजूद रहा।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button