आयुष विभाग द्वारा बीपीएस खानपुर में किया गया योग सेमिनार का आयोजन
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत 18 जून को सुबह आयोजित होगी योग मैराथन

सोनीपत, 16 जून। आयुष विभाग से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ० संजय शर्मा ने बताया कि 21 जून को आयोजित होने वाले 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर आयुष विभाग द्वारा योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत भक्त फूल सिंह महिला यूनिवर्सिटी में योग सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ बीपीएसएम के निदेशक डॉ जगदीश चंद्र दूरेजा ने किया। उन्होंने कहा कि अगर मनुष्य को स्वस्थ रहना है तो उसे रोजाना योग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में लिखा भी गया है करो योग रहो निरोग।
उन्होंने बताया कि आयुष विभाग, खेल विभाग, शिव युवा शक्ति संघ सोनीपत, पतंजलि योग संस्थान, भारतीय योग संस्थान, महायोग फाउंडेशन द्वारा विभिन्न स्थानों पर योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर लगाए गए, जिसमें लोगों को योग को अपनी दिनचर्या को हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान औषधीय पौधे भी वितरित किए गए और लोगों को योग युक्त नशा मुक्ति हरियाणा और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया। सोमवार को विभिन्न स्थानों पर लगभग 4600 लोगों ने योग किया।
उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए तुरंत आयुष विभाग द्वारा जारी नंबर 9501131800 पर मिस्ड कॉल कर अपना रजिस्ट्रेशन करें। उन्होंने बताया कि योग दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत 18 जून को सुबह 06 बजे आयुष विभाग द्वारा योग मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा, इसलिए सभी नागरिक इसमें अवश्य भाग लें ताकि इस मुहिम को मिलकर सफल बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि योग मैराथन लघु सचिवालय से शुरू होगी और हैबिटेट क्लब के सामने से महलाना रोड़, तिरंगा चौक, छोटूराम चौक से होते हुए वापिस लघु सचिवालय में समाप्त होगी।