AdministrationBreaking NewsHealthSocialSonipat

14 जून तक भीषण हीट वेव को लेकर उपायुक्त ने जारी की एडवाइजरी: दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक न निकले बाहर

उद्योगपतियों से की अपील: श्रमीकों को हीट वेव से बचाने के लिए उठाए जाए सभी आवश्यक कदम

स्वास्थ्य विभाग व पीडब्लयूडी विभाग को जारी किए गए दिशा-निर्देश

सोनीपत, 12 जून। लगातार बढती जा रही गर्मी व भीषण हीट वेव (लू) से बचाव के लिए उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने एडवाइजरी जारी कर व विभागों को आमजन को भीषण हीट वेव व गर्मी की चपेट मे आने से बचाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने जानकारी दी की बढती गर्मी के मौसम में गर्म हवाओं और बढे हुए तापमान से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है। लू लगने पर उसके इलाज से बेहतर है, हम ले से बचे रहे और जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें।

हीट वेव से बचने के लिए क्या करें-

* दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।

* अधिक मात्रा में पानी पिए व शरीर को हाइड्रेट रखें।

* हल्के रंग के, ढीले सूती वस्त्र पहनें।

* धूप मे निकलते समय छाता, टोपी या गमछे का उपयोग करें।

* छोटे बच्चों एवं बुजुर्गों को दिन के समय घर के अंदर ही रखें।

उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए की सभी स्वास्थ्य केंद्रों में लू से ग्रस्त रोगियों के उपचार हेतु तैयारी पूरी हो। ओआरएस, आईवी फलूइड एवं कूलिंग उपकरणों की उपलब्धता पूरी हों। आशा वर्कर एवं एएनएम के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलांए विभाग ।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

उन्होंने पीडब्लयूडी विभाग व अन्य इंजीनियरिंग विभागों को निर्देश दिए की नगर क्षेत्रों मे सडक़ों पर पानी के छिडक़ाव की व्यवस्था करें। जल की कमी वाले क्षेत्रों में टैंकर से पानी उपलब्ध कराएं। सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल स्टॉल की व्यवस्था की जाए। कंस्ट्रक्शन साईट्स पर कार्यरत स्टाफ/श्रमिकों हेतू छाया/पेयजल/ओआरएस की उचित व्यवस्था की जाएं।

उपायुक्त ने की उद्योगपतियों से अपील

उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने सानीपत जिले के सभी उद्योगपतियों से अपील की वो उनके उद्योगों में कार्यरत सभी श्रमिकों व स्टाफ के लिए पीने के पानी की कमी न होने दें व सभी के लिए हीट वेव से बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए। उन्होंने सभी उद्योग संचालकों से अपील करी की वो उद्योगिक कचरे को खुले में न फैलाए। जिससे तापमान भी न बढ़े व गर्मी केे सीजन में आग लगने के खतरे से भी बचा जा सके। बिजली क उपकरणों व केबल्स की समय-समय पर जांच हो और शॉर्ट सर्किट से बचाव हेतु सभी मानक उपाय अपनाए जाएं। उद्योग परिसर में फायर सेफ्टी ड्रिल समय-समय पर आयोजित की जाए।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button