गोहाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को मादक पदार्थ गाँजा की वाणिज्य मात्रा सहित किया गिरफ्तार

गोहाना, 12 जून : जिले की क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम नें मादक पदार्थ तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को मादक पदार्थ गाँजा की वाणिज्य मात्रा सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सचिन उर्फ़ टिचकुले पुत्र बिजेंद्र निवासी नांगल कलां जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गत 12 जून 2025 को क्राईम यूनिट गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक अनीत कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गस्त पतला गांव में मौजूद था कि खुफिया जानकारी मिली कि सचिन उर्फ टिचकुले पुत्र बिजेन्द्र निवासी नांगल कलां जिला सोनीपत गांजा बेचने का काम करता है जिसके पास काफी मात्रा में अवैध गांजा है। जो अपनी काले रंग की स्पलैंडर मोटर साईकिल जिसके आगे पिछे नम्बर प्लेट नहीं है जिस पर गांजे को बेचने के लिए अपने गांव से पतला रोड़ होते हुए जी. टी. रोड़ की तरफ आएगाl अगर तुरन्त रेड की जाए तो अवैध गांजे सहित काबू आ सकता है। जो पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर गांव नांगल कलां से गांव पतला की तरफ आने वाले रोड़ पर नाका बन्दी शुरू की तो कुछ समय बाद गांव नांगल कलां की तरफ से एक नौजवान लड़का मोटर साईकिल पर आता दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम ने काबू कर नाम पता पूछने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम सचिन उर्फ टिचकुले पुत्र बिजेन्द्र निवासी नांगल कलां जिला सोनीपत बतलाया। जो पुलिस टीम ने सचिन उर्फ टिचकुले उपरोक्त की काले रंग की स्पलैंडर मोटर साईकिल पर बन्धे हुए सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे को नियमानुसार खोलकर तलाशी अमल मे लाई तो कट्टे से 9 पैकेट भूरे रंग की टेप में लिपटा हुआ गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे का कांटे पर वजन करने पर सफेद रंग के कट्टे सहित कुल वजन 39 किलो 520 ग्राम हुआ। इस घटना का मादक द्रव्य पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत थाना कुण्डली में अभियोग दर्ज किया गया।
क्राईम यूनिट गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक अजय ने अपनी पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी सचिन उर्फ़ टिचकुले पुत्र बिजेंद्र निवासी नांगल कलां जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया हैl



