चाकू मारकर घायल करने की घटना मे संलिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किये पेश

गोहाना, 12 जून : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें चाकू मारकर घायल करने की घटना मे संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सक्षम पुत्र हरपाल निवासी देवीपुरा गोहाना व सचिन पुत्र अशोक निवासी गौतम नगर गोहाना जिला सोनीपत के रहने वाले है |
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 09 जून 2025 को महेश पुत्र हुकम निवासी गांव रभङा जिला सोनीपत ने थाना शहर गोहाना मे शिकायत दी कि दिनांक 08 जून 2025 को समय तकरीबन 6:30 बजे शाम को मै अपने गांव से अपनी मोटरसाईकिल को लेकर अपने साथी जगबीर पुत्र बलबीर निवासी रभङा को पीछे बैठाकर अपना फोन लेने के लिए गोहाना आया था जब फोन की दुकान बंद मिली तो फव्वारा चौंक गोहाना से समय तकरीबन 8:05 पर रोहतक रोड से होते हुए अपने गांव रभडा जा रहे थे जब हम गुढ़ा मोड से आगे रोहतक रोड पर पहुँचे तो एक लडका सडक के बीच खडा था। जिसने एक दम हमारी बाईक के सामने आकर बाईक को रुकवा लिया व मेरे साथ मारपीट करने लगा इतने मे सडक के साथ खडे दो लडके और हमारे पास आए और हम दोनो के साथ मारपीट करने लगे इतने मे उनमे से एक ने अपनी जेब से चाकू निकाल कर मेरे ऊपर वार किया जो मेरे पेट मे जा लगा हम दोनो ने बचाओ बचाओ का शोर किया तो तीनो लडके सडक के साथ खडी मोटरसाइकिल पर सवार होकर हमे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए । इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त सहायक उप निरीक्षक विनोद ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना मे संलिप्त दो आरोपियों सक्षम पुत्र हरपाल निवासी देवीपुरा गोहाना व सचिन पुत्र अशोक निवासी गौतम नगर गोहाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय मे पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार जमानत पर रिहा कर दिया गया है।



