गोहाना पुलिस ने अवैध हथियार की घटना में संलिप्त आरोपी को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार

गोहाना, (अनिल जिंदल ) 11 जून : जिले की क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम नें अवैध हथियार की घटना में संलिप्त आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अँकुर पुत्र इन्द्रजीत निवासी नाहरा जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 10 जून 2025 को क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही नवीन कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गश्त गाँव नाहरा बस स्टैन्ड पर मौजुद था कि खुफिया जानकारी प्राप्त हुई कि अँकुर पुत्र इन्द्रजीत निवासी नाहरा जिसके पास अवैध हथियार है जो गांव हलालपुर में स्टेडियम के सामने खङा है अगर तुरंत रेड की जाये तो अवैध हथियार सहीत काबु आ सकता है जो पुलिस टीम सूचना के आधार पर गांव हलालपुर में स्टेडियम के पास पहुँची तो एक नौजवान लङका गांव हलालपुर में स्टेडियम के सामने खङा दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम ने शक के बिनाह पर काबू करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम अँकुर पुत्र इन्द्रजीत निवासी नाहरा जिला सोनीपत बताया जो पुलिस टीम ने अँकुर उपरोक्त की नियमानुसार तलाशी अमल में लाई तो उसकी पहनी हुई लोवर से एक पिस्तौल देशी बरामद हुआ। इस घटना का शस्त्र अधिनियम के तहत थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया गया।
क्राईम यूनिट गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही अनूप ने अपनी पुलिस टीम के साथ अवैध हथियार की घटना में संलिप्त आरोपी अँकुर पुत्र इन्द्रजीत निवासी नाहरा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार जमानत पर रिहा कर दिया गया है।



