मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद, न्यायालय में पेशकर भेजे जेल

गोहाना,( अनिल जिंदल ) 11 जून : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी विजय पुत्र महेन्द्र निवासी गाँव नगर गोहाना जिला सोनीपत व मोनू पुत्र राजेन्द्र निवासी मुडलाना जिला सोनीपत का रहने वाला है l
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 09 जून 2025 को साहिल पुत्र साधुराम निवासी गाँव नगर गोहाना जिला सोनीपत ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी कि दिनांक 08.जून 2025 की शाम को मैने अपनी मोटरसाईकिल को अपने मकान के बाहर खङा किया था जो दिनांक 09.06.2025 की सुबह मैने देखा तो मेरी मोटरसाईकिल मुझे नही मिली जिसे रात के समय कोई नाम पता ना मालुम चोर चोरी करके ले गया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था l
थाना शहर गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक दिनेश ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपियों विजय पुत्र महेन्द्र निवासी गाँव नगर गोहाना जिला सोनीपत व मोनू पुत्र राजेन्द्र निवासी मुडलाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपियों से चोरीशुदा मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली गई हैl गिरफ्तार आरोपियों को रिमाण्ड अवधि के बाद न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।



