Breaking NewsGohanaPatriotismPoliticsबीजेपी

बंदा बैरागी महान बलिदानी थे : मोहनलाल बडौली

 

गोहाना, 9 जून : सोमवार को बैरागी समाज का सम्मेलन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली, विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, बरोदा हलका से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान, जुलाना के पूर्व प्रत्याशी योगेश बैरागी, स्वामी धर्मदेव, राजू विरमानी थे। कार्यक्रम का संयोजन भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सत्यवान दुभेटा रहे। अपने संबोधन में मोहनलाल बडौली ने कहा कि आज ही के दिन मुगलों ने बंदा बैरागी को बेहरमी से मौत के घाट उतारा गया था। बंदा बैरागी महान बलिदानी थे।आपरेशन सिंदूर में हमारे जांबाज सैनिकों ने भी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों को मार गिराया। बिजेंद्र मलिक ने कहा कि हमें महान बलिदानी बंदा बैरागी के आदर्शों पर चलना चाहिए। प्रदीप सांगवान ने कहा कि पूरा राष्ट्र नरेंद्र मोदी के साथ है। योगेश बैरागी ने कहा कि भाजपा की केंद्रऔर प्रदेश की सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रही है। इस मौके पर राजु इंद्रजीत विरमानी, संदीप गामड़ी, डॉ.ओमप्रकाश शर्मा, सचिन जौली, रोहित मान, राजकुमार लाठ आदि उपस्थित रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button