सोनीपत का आधुनिकीकरण और सौंदर्यीकरण करेगी नायब सरकार : डॉ अरविंद शर्मा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता
गोहाना विधानसभा के एसएमडीए में शामिल गांवों को नियंत्रित क्षेत्र में लाने का रखा प्रस्ताव
सोनीपत, ( अनिल जिंदल ) 9 जून। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सोनीपत में अपार संभावनाएं हैं, इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण के माध्यम से सोनीपत के आधुनिकीकरण व सौंदर्यीकरण पर जोर देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एसएमडीए में विकास परियोजनाओं के लिए पैसे की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सचिवालय में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, सोनीपत विधायक निखिल मदान, राई विधायक कृष्णा गहलावत, गन्नौर विधायक देवेन्द्र कादयान, नगर निगम सोनीपत मेयर राजीव जैन व प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एनसीआर में सोनीपत की भूमिका के मुताबिक आधुनिक तरीके से विकास करवाने को लेकर विस्तृत चर्चा की।
गोहाना विधानसभा के गांव जाजी, बादशाहपुर माछरी, करेवडी, भटगांव माल्याण, चिटाना, भटाना जाफराबाद, चटिया सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण की सीमा में हैं, लेकिन कंट्रोल एरिया में अधिसूचित नहीं हुए हैं, जिससे एसएमडीए के तहत होने वाले विकास से उनमें देरी हो सकती है। इसलिए इन गांवों को शीघ्र कंट्रोल्ड एरिया नोटिफाई किया जाए। इसपर विभागीय अधिकारियों ने जल्द ही प्रक्रिया को पूरा करवाने का भरोसा दिया।
सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि कुंडली, बहालगढ़, मुरथल समेत विभिन्न क्षेत्रों में सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ करने, पीने के पानी की बेहतर व्यवस्था करने, सड़कों के सुदृढ़ीकरण, खेल परिसरों को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा। सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण के तहत विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर वर्तमान स्थिति व उनको लेकर भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भरोसा दिलाया है कि सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण में पैसे की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा गोहाना के पश्चिमी बाईपास को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई है, ताकि इसकी प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि नगर निगम सोनीपत व सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण के कार्यालयों में दूरी नहीं होनी चाहिए, ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो।


