Breaking NewsCrimeSonipatपुलिस प्रशासन

थाना साइबर सोनीपत नें करेंसी ट्रेडिंग मे मुनाफे का लालच देकर 36 लाख 53 हज़ार रूपये का फ्राड करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़,

ठगी गई रकम से 8 लाख 23 हजार रुपए बैंक में सीज करवाकर मालिक को दिलवाए वापिस

 

सोनीपत, 3 जून : पुलिस आयुक्त सोनीपत श्रीमती ममता सिंह IPS ADGP के कुशल नेतृत्व में व पुलिस उपायुक्त साइबर के कुशल मार्गदर्शन में सोनीपत के थाना साइबर पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी अपराध के दर्ज मुकदमे में सफलता हासिल करते हुए दो अपराधियों गुरलाभ पुत्र बलजीन्द्र निवासी अमृतसर, पंजाब व गुरमीत पुत्र इन्द्रजीत निवासी सिरसा, हरियाणा को अमृतसर पंजाब और सिरसा हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है।

इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि दिनाँक 06 मई 2025 को अमित पुत्र राजकुमार निवासी मॉडल टाउन, सोनीपत ने थाना साईबर में शिकायत दी कि दिनांक 23.03.2025 को मेरे मोबाईल पर वाटसअप मैसेज आया। जिसने मुझे वाटसएप पर फ्री में शेयर मार्किट व शेयर ट्रेडिंग सिखाने व रुपये कमाने का लालच दिया। उसने अपना परिचय से बहुउदेशिय कम्पनी आईसीआईसीआई सिक्योरिटी के कर्मचारी विनिता पटोदिया के रुप में दिया और कहा कि हमारी कम्पनी आपको फ्री में शेयर मार्किट व शेयर ट्रेडिंग सिखने व रुपये कमाने का मौका देगी और उसने मुझे वाटसअप ग्रुप (आईसीआईसीआई सिक्योरिटी F5 ) में जोड दिया। और उसकी असिस्टैन्ट मुझसे मोबाइल से चैटिंग करने लगी व मुझे कहा कि आप शेयर मार्किट में पैसे इन्वैस्ट करो और हम आपको अच्छा खासा पैसा कमा कर देगें। जो उन्होने मुझे लालच दिया कि हमारी कम्पनी आपको शेयर बताऐगी आप हमारे जरिये पैसा लगाओं तो आपको शेयर कुछ दिन में 20 से 30 प्रतिशत बढ जाऐगा। उन्होने आईपीओ के सन्दर्भ में बताया कि हमारी कम्पनी के बताये हुए आईपीओ में पैसे लगाओं तो वे कम से कम समय में आपके रुपये दोगूना हो जाऐगें। जो कई बार मना करने के बाद मैं उनकी बातों में आ गया। इस तरह दिनांक दिनांक 23.03.2025 से 24.04.2025 तक इनके भिन्न भिन्न खातों में कुल 36,53,819/- रुपये का निवेश किया है। इन्होने बताया कि उनका सेबी से समझौता हुआ इसलिए कभी भी नुकसान नही होगा और अगर नुकसान होगा तो कम्पनी भरपाई करेगी। जब मैने अपने रुपये उपरोक्त से निकालने की कोशिश की तो कम्पनी ने निकालने से मना कर दिया। अब मुझे पता चला है कि उन्होंने फर्जी वेबसाईट व फर्जी कागजातों के आधार पर कई खातों में धोखाधडी के तहत मुझसे कुल 36,53,819/- रुपये ठग लिए हैं। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत थाना साइबर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया था।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त साइबर ने बतलाया की साइबर थाना के प्रबन्धक निरीक्षक बसंत कुमार की पुलिस टीम ने वर्ष 2025 के मई माह में थाना साइबर सोनीपत में दर्ज साईबर फ्रॉड के एक मुकदमें में कुशलता से कारवाई करते हुए दो साइबर अपराधियों गुरलाभ पुत्र बलजीन्द्र निवासी अमृतसर पंजाब व गुरमीत पुत्र इन्द्रजीत निवासी सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से ठगी किए हुए रुपयों में से 5 हजार 250 रूपये नकद बरामद किये है व 8 लाख 23 हजार 570 रूपये बैंक खाते में सीज करवाकर शिकायत करता को वापिस दिलाये हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को न्यायालय के आदेश से पुलिस रिमाण्ड पर लेकर उनसे गहनता से पूछताछ की गई है व बाद में न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

पुलिस उपायुक्त साइबर ने बतलाया कि आपको साईबर अपराधियो से बचने के लिए किसी भी अनजान लिंक व मेसेज पर नही जाना चाहिए। विश्वसनीय इंटरनेट वेबसाइटो का प्रयोग करना चाहिए। जरुरत हो तभी किसी एप का इस्तेमाल करे। लालच में ना आये। इसके बाद भी यदि आप साईबर क्राईम के शिकार होते है तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी शिकायत करानी चाहिए या आप तुरंत साईबर हैल्पलाईन न0 1930 डायल करें।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button