दो युवको पर फायर कर जानलेवा हमला करने की वारदात मे संलिप्त दो बदमाशो से हुई पुलिस की मुठभेड़,
एक आरोपी को करवाया अस्पताल में दाखिल व दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर

सोनीपत,31 मई : पुलिस आयुक्त सोनीपत श्रीमती ममता सिंह IPS, ADGP के कुशल नेतृत्व व पुलिस उपायुक्त क्राईम सोनीपत श्री नरेन्द्र कादयान ने दिनाँक 30.05.2025 को थाना गन्नौर के एरिये में दो युवको पर फायर कर जानलेवा हमला करने की घटना में तुरंत करवाई करते हुए कई टीमें बनाई थी और उन्हें घटना में तुरंत कारवाई के आदेश दिये थे। इसी कड़ी में आज जिले की SAG यूनिट सैक्टर-7 सोनीपत (CIA-2) के इन्चार्ज निरीक्षक अजय धनखड़, क्राईम यूनिट वेस्ट सोनीपत के इन्चार्ज निरीक्षक बीर सिह व क्राईम यूनिट गन्नौर के इन्चार्ज उप निरीक्षक मुकेश ने अपनी अपनी पुलिस टीमों के साथ घटना में संलिप्त दो बदमाशो से हुई मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है व दुसरे आरोपी को घायल होने के कारण PGI रोहतक में दाखिल करवाया है। घायल आरोपी रोहित उर्फ़ गंजू पुत्र प्रताप निवासी गांव गंगाना हाल किरायेदार गाँधी नगर, गन्नौर व गिरफ्तार आरोपी अंकुश पुत्र सुरेंदर गांव निज़ामपुर हाल गाँधी नगर, गन्नौर के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि आज दिनांक 31 मई 2025 को SAG यूनिट सैक्टर-7 सोनीपत (CIA-2) के इन्चार्ज निरीक्षक अजय धनखड़, क्राईम यूनिट वेस्ट सोनीपत के इन्चार्ज निरीक्षक बीर सिह व क्राईम यूनिट गन्नौर के इन्चार्ज उप निरीक्षक मुकेश ने अपनी अपनी पुलिस टीमों के साथ गोहाना एरिया में दिनाँक 30-05-2025 को गन्नौर शहर में दो लडको पर जान से मारने कि नियत से गोलिया मारने में शामिल रहे दो आरोपी रोहित उर्फ गन्जु पुत्र प्रताप निवासी गँगाना हाल किरायेदार गाँधी नगर गन्नौर व अँकुश पुत्र सुरेन्द्र निवासी गाँव निजामपुर हाल गाँधी नगर गन्नौर की तलाश में मौजूद थे कि ख़ुफ़िया जानकारी प्राप्त हुई कि रोहित उर्फ गन्जु पुत्र प्रताप व अँकुश पुत्र सुरेन्द्र जिन्होंने कल गन्नौर शहर के अन्दर गोलिया चलाई है अपनी मोटरसाईकिल मार्का प्लेटिना पर सवार होकर गाँव गँगाना की तरफ से गोहाना की तरफ आयेंगे जिनके पास अवैध पिस्तौल है। जो पुलिस टीम सूचना के आधार पर गाँव गँगाना में पहुँची और अपराधियो की गाँव में तलाश की गई तो दो नौजवान लडके प्लेटिना बाईक पर गाँव गँगाना से बुटाना रोड पर दिखाई दिये जो पुलिस पार्टी को देखकर एकदम अचानक बुटाना रोड की तरफ भाग लिये जिसकी सुचना पुलिस कन्ट्रोल रुम सोनीपत में भी नाकाबन्दी करवाने के लिये सुचना दी गई जो दोनो लडके पुलिस पार्टी को देखकर मोटरसाईकिल पर बुटाना की तरफ भागने लगे जिनका पुलिस टीम ने पीछा किया तथा दोनो लडको को जीन्द गोहाना मैन हाईवे पुल के नजदीक उँची उँची आवाजे देकर व सायरन देकर रुकने बारे कहा तो बाईक पर पीछे बैठे लडके ने पुलिस टीम की तरफ चलती बाईक से जान से मारने की नियत से फायर किया जो सामने से पुलिस टीमों को देखकर बाईक पर सवार दोनो लडको ने बाईक को फ्लाईऔवर के उतरी साईड मे बनी सर्विस लाईन पर मोड दिया जिससे बाईक एकदम रोड पर फिसल कर गिर गई व दोनो लडके जीन्द गोहाना बाईपास के उतरी साईड मे बनी सर्विस लाईन पर भाग लिये जो पुलिस टीम ने दोनो लडको को रोकने के लिये उँची उँची आवाजे देकर रोकना चाहा लेकिन दोनो लडके नही रुके तथा पुलिस की तरफ पिस्तौल तान दी जो पुलिस टीम ने एक-एक हवाई फायर दोनो लडको को रोकने व काबु करने के लिये किये जो लडका बाईक पर पीछे बैठा हुआ था उस लडके ने पुलिस टीम की तरफ जान से मारने की नियत दोबारा फायर किया तथा दुसरे लडके ने भी पुलिस टीम की तरफ जान से मारने की नियत से सीधा फायर किया तथा भाग लिये जो पुलिस टीम ने अपनी सुझबुझ से अपना बचाव करते हुये एक फायर उस लडके के पैरो की तरफ किया जो घायल अवस्था मे अपने हथियार सहित रोड पर गिर गया जिसको काबु करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम रोहित उर्फ गन्जु पुत्र प्रताप निवासी गँगाना हाल किरायेदार गाँधी नगर गन्नौर बतलाया। जो दुसरे लडके को हथियार सहित पुलिस टीम ने भागकर काबु किया नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अँकुश पुत्र सुरेन्द्र निवासी गाँव निजामपुर हाल गाँधी नगर गन्नौर बतलाया जो पुलिस टीम ने तुरन्त प्रभाव से बिना किसी देरी के घायल रोहित उर्फ गन्जु को ईलाज के लिये BPS खानपुर में दाखिल कराया गया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं व शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया।
क्राईम यूनिट गन्नौर के इन्चार्ज उप निरीक्षक मुकेश के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी रोहित उर्फ गन्जु पुत्र प्रताप निवासी गँगाना हाल किरायेदार गाँधी नगर गन्नौर को मुठभेड़ के बाद ईलाज हेतु PGI रोहतक दाखिल कराया गया व थाना बरोदा की अनुसंधान टीम मे नियुक्त उप निरीक्षक राजपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दुसरे आरोपी अँकुश पुत्र सुरेन्द्र निवासी गाँव निजामपुर हाल गाँधी नगर गन्नौर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
आरोपी रोहित पर दर्ज अन्य आपराधिक मुक़दमे :-
1. मु0 न0 95/2019 धारा 148,149,302,324,341,506 IPC थाना बरोदा
2. मु0 न0 374/2017 धारा 379 IPC थाना सदर गोहाना
3. मु0 न0 388/2020 धारा 25-5-59 Arms Act थाना बरोदा, सोनीपत
4. मु0 न0 61/2021 धारा 25-5-59 Arms Act थाना बड़ी, सोनीपत
5. मु0 न0 136/2022 धारा 25-5-59 Arms Act थाना बरोदा, सोनीपत
6. मु0 न0 58/2022 धारा 148,149,307,324,506 IPC थाना IMT, रोहतक
7. मु0 न0 196/2025 धारा 109 (1), 3(5) BNS, 25-5-59 Arms Act थाना गन्नौर, सोनीपत
आरोपी अंकुश पर दर्ज अन्य आपराधिक मुकदमा :-
1. मु0 न0 196/2025 धारा 109 (1), 3(5) BNS, 25-5-59 Arms Act थाना गन्नौर, सोनीपत



