Breaking NewsGohanaPatriotismPoliticsबीजेपी

बीजेपी ने लोकमाता अहिल्याबाई के 300 वें जन्मोत्सव पर गोहाना मे आयोजित की दौड़ प्रतियोगिता

लोकमाता अहिल्याबाई थी न्यायप्रिय शासक : मोहनलाल बडौली

अनिल जिंदल, गोहाना, 31 मई : गोहाना के शहीद मदन लाल धीगड़ा स्टेडियम मे आज शनिवार की सुबह भाजपा ने लोकमाता अहिल्याबाई के 300 वें जन्मोत्सव के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता करवाई । इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली बतौर मुख्यातिथि पहुँचे, कार्यक्रम की अध्यक्षता गोहाना जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने की तथा संयोजन महेंद्र चिड़ाना, सह संयोजन रीना शर्मा और प्रदीप बड़वासनी का रहा । विशिष्ट अतिथि के रूप में बरोदा हलका के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान, पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना, राजकुमार कटारिया, डॉ.धर्मवीर नांदल, भलेराम नरवाल, डॉ.ओमप्रकाश शर्मा व नरेंद्र गहलावत रहे ।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

अपने संबोधन में मोहनलाल बडौली ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई न्यायप्रिय शासक थी। उन्होंने अपने शासनकाल में अनेकों कल्याणकारी योजनाएं लागू की। बिजेंद्र मलिक ने कहा कि हमें लोकमाता अहिल्याबाई के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम रहे 5 लड़के और 5 लड़कियों को मोहनलाल बडौली ने मेडल से सम्मानित किया ।

इस मौके पर परमबीर सैनी, डॉ.अरविंद शर्मा के निजी सचिव विपिन गोयल और सुनील, जगवीर जैन, भूपेंद्र मुदगिल, मैराथन दौड़ धाविका सानिया पांचाल, राजू पटवा, राजेश भावड़, सूरत सिंह, जितेन्द्र शर्मा, जस्सी खुराना, डॉ.राममेहर राठी, शेर सिंह बेडवाल, रमेश कश्यप, संतराम बाल्मीकि, तकदीर नरवाल, सरपंच सविता, अरुण निनाणिया, प्रवीण कश्यप, कमलेश सैनी, बिक्रम सिंह, सतीश, प्रदीप मलिक, कोच सोमबीर, उमेश, कृपाल आदि उपस्थित रहे।

Khabar ab Tak

Related Articles

Back to top button