द्वितीय नागरिक सुरक्षा अभ्यास के तहत शनिवार सायं 5 बजे से होगा ‘ऑपरेशन शील्ड’ का आयोजन – डीसी डॉ. मनोज कुमार
जिला में रात 8 से 8:15 बजे तक होगा ब्लैकआउट
सोनीपत, 30 मई। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डीसी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नागरिक सुरक्षा नियम 1968 की धारा 19 के तहत शनिवार, 31 मई को सायं 5 बजे से द्वितीय नागरिक सुरक्षा अभ्यास के तहत ‘ऑपरेशन शील्ड’ आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह सुरक्षा अभ्यास गांव गांव जाजी में गोहाना रोड़ स्थित स्थित बिजली विभाग के 220केवी सब-स्टेशन, गांव नाहरा स्थित एचपीसीएल के सीटी गेट स्टेशन कम मदर स्टेशन तथा गांव रेवली स्थित ब्रेक पार्टस इंडिया कंपनी में किया जाएगा। यह सिविल डिफेंस एक्सरसाइज हरियाणा प्रदेश के जिला सोनीपत सहित अन्य जिलों में एक साथ होगी, जिसका उद्देश्य आपात स्थिति में तैयारी और रिस्पॉन्स को बेहतर बनाना है।
डीसी डॉ. मनोज कुमार ने सम्बंधित अधिकारी से बातचीत करते हुए बताया कि गृह मंत्रालय व हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार ‘ऑपरेशन शील्ड’ के दौरान आपातकालीन और महत्वपूर्ण सेवाओं को छोडकर महत्वपूर्ण आवासीय क्षेत्रों (वीए) और महत्वपूर्ण बिंदुओं (वीपी) से सटे क्षेत्रों में रात 8 बजे से लेकर 8.15 बजे तक ब्लैकआउट का अभ्यास भी किया जाएगा जिसमें जिलावासी स्वेच्छा से ब्लैक आउट अभ्यास में भागीदार बनेंगे। साथ ही ‘ऑपरेशन शील्ड’ के दौरान सायरन की सक्रियता की जांच सहित अन्य विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।


