3 से 4 जून को आयोजित होगी सोनीपत ईन्टर अखाड़ा कुश्ती प्रतियोगिता – डीएसओ मनोज कुमार
सभी वजन वर्गो में आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता,वजन में कोई छुट नही, 3 जून से सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक लिया जाएगा वजन
अनिल जिंदल, सोनीपत, 30 मई। हरियााणा खेल विभाग के द्वारा 3 जून से 4 जून को प्रताप स्कूल खरखौदा में सोनीपत ईन्टर अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया की प्रतियोगिता अण्डर-17 कैडर महिला/पुरूष, अण्डर-21 जूनियर महिला/पुरूष व सिनियर महिला/पुरूष, विभिन्न वर्गो में जिला केसरी महिला/पुरूष एवं जिला कुमार महिला/पुरूष आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता सभी वजन वर्गो तथा केसरी व कुमार (पुरूष वर्ग) में दोंनो स्टाईल ग्रीको रोमन व फ्री स्टाईल मे करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला वर्गो में केवल फ्री स्टाईल में करवाई जाएगी। प्रतियोगिता केवल सोनीपत जिले के मूल निवासियों के लिए आयोजित होगी।
उन्होंने बताया की वजन में कोई छुट नही दी जाएगी व वजन 3 जून से सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक ही लिया जाएगा। एक पहलवान केवल एक ही स्टाईल व एक ही वजन मे खेल सकता है। पहलवान वजन वर्ग के अलावा कुमार व केसरी में खेल सकता है। सभी प्रतिभागी अपने जरूरी दस्तावेज मूल रूप में व एक-एक प्रति साथ लेकर आए। ज्यादा जानकारी के लिए प्रतिभागी सुभाष स्टेडियम स्थित जिला खेल कार्यालय में संपर्क कर सकते हे।