सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर भेजा जेल

अनिल जिंदल, गोहाना, 28 मई : जिले के थाना बरोदा की पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारो का प्रदर्शन करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी संदीप उर्फ़ सिंडरी पुत्र सुरेन्द्र निवासी पुरखास जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया की दिनांक 03 अप्रैल 2025 को पुलिस आयुक्त सोनीपत के कार्यालय से एक पत्र दिनांक 06-02-2025 के सम्बन्ध में CAD सोनीपत द्वारा जांच अमल में लाई गई। जो दौराने जांच पाया गया कि इंस्टाग्राम आई डी sandy_purkhas पर हथियारों के साथ व्यक्तिगत तस्वीरे पोस्ट की हुई है जिनका आई.पी. डिटेल साईबर सैल सोनीपत से प्राप्त किया गया हैl जांच उपरान्त इस घटना का शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना बरोदा की अनुसंधान टीम मे नियुक्त उप निरीक्षक उदय ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपी की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त आरोपी संदीप पुत्र प्रताप निवासी सिटावली जिला सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी संदीप उर्फ़ सिंडरी पुत्र सुरेन्द्र निवासी पुरखास जिला सोनीपत को भी गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेजा दिया गया है।